कारोबार

चौबे कॉलोनी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन
30-Aug-2022 1:50 PM
चौबे कॉलोनी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन

रायपुर, 30 अगस्त। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने  श्री अरुण कबाड़े, महाप्रबंधक- रिटेल व एमएसएमई ऋण , बैंक ऑफ महाराष्ट्र व ख्य अतिथि, श्री महेंद्र सिंह चौहान, कार्यकारी निदेशक (वित्त), सीएसपीटीसीएल  के कर कमलों से चौबे कॉलोनी रायपुर में अपनी अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन किया।

क्षेत्र में सुचारू और समय पर ग्राहक सेवा की सुपुर्दगी, ऋण सुपुर्दगी में सुधार और रिटेल, एग्री तथा एमएसएमई क्षेत्रों के लिए टर्नअराउंड समय में कमी से ग्राहक अनुभव में वृद्धि होगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अब राज्य में कुल 38 शाखाएं और 31 एटीएम हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के  एक अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज छत्तीसगढ़  में चौबे कॉलोनी रायपुर  में अत्याधुनिक सेवायुक्त नई शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा के शुभारंभ के साथ अब छत्तीसगढ़ राज्य में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 38 शाखाएँ और 31 एटीएम हो गए हैं।

शाखा सभी बुनियादी बैंकिंग संव्यवहार करने के साथ ही ग्राहकों की विशिष्ट बैंकिंग आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी,  रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों को कवर करने वाली वित्तीय सेवाएं तथा बैंकिंग उत्पादों का पूरा स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news