ताजा खबर

लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 अभियुक्तों पर आरोप तय
06-Dec-2022 3:52 PM
लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 अभियुक्तों पर आरोप तय

-प्रशांत पांडेय

नई दिल्ली, 6 दिसंबर ।  लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू समेत 14 अभियुक्तों पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं.

आशीष मिश्र समेत 14 अभियुक्तों पर हत्या,हत्या का प्रयास,बलवा,अंगभंग करना समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमा चलेगा.

अपर ज़िला जज प्रथम सुनील कुमार वर्मा की अदालत ने आज मंगलवार को सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की.

आशीष मिश्र समेत अंकित दास और सभी 14 अभियुक्तों पर आरोप तय कर दिए.

अदालत ने अब अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसम्बर तय की है.जिसमें मामले में वादी की गवाही होगी.

ज़िला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बीबीसी को बताया कि,'आशीष मिश्र उर्फ मोनू,अंकित दास, सुमित जायसवाल उर्फ़ मोदी,लतीफ काले,सत्यम त्रिपाठी,आशीष पाण्डेय,लवकुश राना, शेखर भारती, शिशुपाल,उल्लास कुमार,रिंकू राना, धर्मेंद्र बंजारा पर हत्या,हत्या के प्रयास, बलवा, घातक हथियारों के साथ बलवा, 302 हत्या, 307हत्या का प्रयास, 326 अंग भंग करना,427 सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना,120बी आईपीसी और 177 मोटर वेहिकल एक्ट की धाराओं में अदालत ने आरोप तय किए हैं.

अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बीबीसी को आगे बताया कि,'अदालत ने आशीष मिश्र मोनू,अंकित दास,नन्दन सिंह विष्ट,सत्यम उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी,लतीफ उर्फ काले पर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में आरोप तय किए हैं.

त्रिपाठी ने बताया कि 14वें अभियुक्त वीरेंद्र शुक्ला पर 201 आईपीसी के तहत आरोप तय हुए हैं. वहीं अदालत ने 16 दिसम्बर को अभियोजन साक्ष्य के लिए सुनवाई की अगली तिथि तय की है.

क्या था मामला

3 अक्टूबर 2021 को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में किसान आंदोलन और प्रदर्शन के दौरान थार और दो अन्य एसयूवी गाड़ियों से चार किसानों और एक पत्रकार को रौंद कर हत्या कर दी गई थी.

एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू समेत 14 अभियुक्तों पर हत्या,सुनियोजित साजिश, एमवी व आर्म्स एक्ट की तमाम गम्भीर धाराओं में चार्ज शीट अदालत में दाखिल की.सोमवार को अदालत ने मामले में डिस्चार्ज अर्जियाँ खारिज कर दी थीं.

मंगलवार को आरोप तय कर दिए गए.अब 16 दिसम्बर को अदालत में अगली सुनवाई होगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news