कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर में कार्यशाला
16-Feb-2023 3:21 PM
बालको मेडिकल सेंटर में कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 फरवरी।
बालको मेडिकल सेंटर ने बोनमेरो ट्रांसप्लांट पर सीएमई आयोजित की। हर साल की तरह इस वर्ष भी बालको मेडिकल सेंटर के द्वारा बीएमटी अपडेट 2023 का आयोजन 11 फरवरी को रायपुर के निजी होटल में किया गया।
इस सीएमई में टाटा मेमोरियल मुंबई से डॉन विन खत्री जो कि डिप्टी डायरेक्टर हैं। ञ्जरू॥ ्रष्टञ्जक्रश्वष्ट मुंबई में व डॉ सुब्रोदत्ता( ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशेषज्ञ )

टीएमसी कोलकता से व डॉ. सचिन जैन (मॉलिकुलर ओंकोलॉजी) एक्सपर्ट व डॉदिब्येंदुडे (हिमोटोलॉजिस्ट) ने अपना अनुभव साझा किया व एक पेनल डिस्कसन का भी आयोजन किया गया जिसे डॉ. नीलेश जैन ने मॉडरेट किया। इस कार्यशाला में रायपुर की आईएपी व एपीआई एसोसिएशन का बहुत योगदान रहा।

डॉ.भावना सिरोही मेडिकल डायरेक्टर बालको मेडिकल सेंटर ने कार्यक्रम की शुरुआत की व बीएमसी के विजन मिशन के बारे में बताया व बताया कि अभी तक 35 बोन मेरो ट्रांसप्लांट हो चुके है व मरीजों को लाभ देने के लिए 5 बेड्स और बना रहे है तो बीएमटी यूनिट हो जाएगी व शीघ्र ही बीएमसी एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन जायेगा। आने समय में कैंसर का इलाज और भी सटीक व उत्कृष्ठ हो जायेगा और बालको मेडिकल सेंटर इसके लिए कार्यरत हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news