कारोबार

केंद्रीय सतर्कता आयोग सचिव का एनएमडीसी दौरा और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमियों से चर्चा
20-Oct-2023 2:39 PM
केंद्रीय सतर्कता आयोग सचिव का एनएमडीसी  दौरा और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमियों से चर्चा

हैदराबाद, 19 अक्टूबर। केंद्रीय सतर्कता आयोग के सचिव श्री पी. डेनियल ने बुधवार को हैदराबाद में एनएमडीसी कॉर्पोरेट कार्यालय का दौरा किया और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। सचिव का एनएमडीसी में स्वागत करते हुए सीवीओ श्री बी विश्वनाथ ने कहा,एनएमडीसी अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रत्यायोजन, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और सतर्कता के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर अपने व्यवसाय में निरंतर पारदर्शिता में सुधार और जवाबदेही का निर्माण कर रहा है।

अपने प्रेरक सम्बोधन में, सचिव, सीवीसी ने कहा, आयोग कॉर्पोरेट प्रशासन में सत्यनिष्ठा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसलिए वीएडब्ल्यू 2023 की थीम भ्रष्टाचार को ना कहें और राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध हों रखी गई है। दंडात्मक से निवारक और सहभागी सतर्कता तक की यात्रा की व्याख्या करते हुए उन्होंने एनएमडीसी की क्षमता निर्माण पहल और सतर्कता डैशबोर्ड की सराहना की ।

भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए अभियान चलाते हुए, एनएमडीसी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 मना रहा है। इसी क्रम में श्री पी डेनियल ने कंपनी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) श्री अमिताभ मुखर्जी के साथ एनएमडीसी की अद्यतन संविदा प्रबंधन नियमावली और ईआरपी में सतर्कता डैशबोर्ड के ऑनलाइन सतर्कता अनुमति मॉड्यूल का शुभारंभ किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news