कारोबार

कोरबा के पर्यावरणविद् आनंद गोयल को दुबई में ग्रीन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर सम्मान
23-Oct-2023 2:28 PM
कोरबा के पर्यावरणविद् आनंद गोयल को  दुबई में ग्रीन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर सम्मान

रायपुर, 23 अक्टूबर। कोरबा के आनंद गोयल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ट्री वार्ड फाउंडेशन के डायरेक्टर छत्तीसगढ़ कोरबा से आनंद गोयल को दुबई में आयोजित एक समारोह के दौरान ग्रीन इंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

श्री गोयल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पिछले कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में योगदान और समर्पण ने आनंद गोयल को एक अलग पहचान दिलाई। उद्यमिता के प्रति प्रतिबद्धता ने व्यक्तियों और व्यवसायों को समान रूप से प्रेरित किया, जिससे न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे एशियाई महाद्वीप में इसका गहरा प्रभाव पड़ा।

श्री गोयल ने बताया कि अभिनव उद्यमों और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण के लिए अथक प्रयास किया। हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह को संबोधित करते हुए आनंद गोयल ने कहा कि मैं ग्रीन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए सभी का आभारी हूं। यह पुरस्कार एक स्थायी भविष्य की खोज में सामूहिक लड़ाई का एक प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हर छोटा कदम मायने रखता है।

श्री गोयल ने बताया कि एशियन लीडरशिप अवाडर््स विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों और नेतृत्व के लिए प्रदान किया जाता है। यह अवाडर््स उन व्यक्तियों को मान्यता देता है, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ उद्यमिता के प्रति असाधारण समर्पण प्रदर्शित किया है। आनंद गोयल का ग्रीन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड न केवल उनकी पिछली उपलब्धियों की मान्यता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news