कारोबार

रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
04-Dec-2023 2:50 PM
 रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

रायपुर, 4 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, रायपुर ने 1 दिसंबर को एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष के विश्व एड्स दिवस का विषय समुदायों को नेतृत्व करने दें था। कार्यक्रम का उद्घाटन एक रैली के साथ किया गया जिसमें छात्रों ने आओ एक साथ हाथ मिलाएं, एड्स मुक्त विश्व के लिए प्रतिज्ञा लें जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर श्री. हर्ष गौतम ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को एचआईवी के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जो अभी भी एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बना हुआ है और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का अवसर देना है। उन्होंने इस तरह के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए छात्रों और संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने कहा कि यह दिन सभी के लिए एक अनुस्मारक है कि एचआईवी अभी भी मौजूद है और हमें इस बीमारी को खत्म करने के लिए मिलकर लडऩे की जरूरत है। यह प्रत्येक समुदाय के लिए एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और एचआईवी से पीडि़त लोगों के प्रति समर्थन दिखाने का एक अवसर है।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सौरभ शर्मा ने भी एचआईवी/एड्स के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों द्वारा एड्स मुक्त विश्व की शपथ के साथ हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news