कारोबार

रहेजा ग्रुप के विश्वसनीय प्रोजेक्ट निर्वाणा-2 की भव्य लॉंचिंग 8 से10 तक
06-Dec-2023 3:37 PM
रहेजा ग्रुप के विश्वसनीय प्रोजेक्ट निर्वाणा-2 की भव्य लॉंचिंग 8 से10 तक

सर्वसुविधायुक्त हरियाली और प्रर्यावरण के अनुकूल सुकून भरा वातावरण 

स्पॉट बुकिंग पर ढेरों उपहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  6 दिसंबर।
रियल एस्टेट सेक्टर में विश्वशनीय रहेजा ग्रुप के  प्रीमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट रहेजा निर्वाणा को शतप्रतिश बुकिंग के बाद अब अपने नये प्रोजेक्ट निर्वाणा-2 की लॉचिंग  8,9 व 10 दिसंबर को प्रोजेक्ट साइट कचना में करने जा रहा है। 23 एकड़ के सर्वसुविधायुक्त इस प्रोजेक्ट में चार अलग-अलग साइज के प्लॉट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शहर के शोर सराबे से हटकर हरियाली व प्रर्यावरण के अनुकूल इस प्रोजेक्ट में सुकून भरा वातावरण मिलेगा। 

रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर श्री दीपक रहेजा व संजय रहेजा ने बताया कि हमने रहेजा निर्वाणा 2021 में लॉन्च किया था और आज 2023 में वह पूरी हो चुकी है। लोगों की डिमांड पर ही हम कचना में सहेजा निर्वाणा-2 लॉंच कर रही है। इस प्रीमियम प्लाटिंग प्रोजेक्ट 1000, 1200,1500, 2000 वर्ग फिट के प्लाट उपलब्ध होंगे।  23 एकड़ का यह प्रोजेक्ट अपनी सुविधाओं, ले आउट और लोकेशन को देखते हुए काफी पसंद किया जा रहा है। रहेजा निर्वाणा -2 राजधानी के कचना में एक प्रोमियम प्लॉटिंग प्रोजेक्ट है, जिसमें सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रहेजा निर्वाणा-2 के लॉन्चिंग अवसर पर हर बुकिंग पर निश्चित उपहार दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि रहेजा निर्वाणा-2, हमारे अब तक के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की कड़ी में एक और कदम है। 
प्रापर्टी बायर्स के लिए उन सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिनसे उन्हें खुसियों, सुकून और शांति मिले जो एक कम्पलीट लाइफस्टाइल के लिए होनी चाहिए।  उन्होंने बताया कि रहेजा निर्वाणा-2, टाउन एड कट्री अनुरक प्रोजेक्ट है। हमें पूरा विश्वास है कि रहेजा ग्रुप के पहले के प्रोजेक्ट्स की तरह ही इस बार भी लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा।  रियल एस्टेट सेक्टर में अपने 15 साल के सफर में विश्वसनीय पहचान स्थापित कर चुकी है। 2009 में हमने इस सेक्टर में काम शुरू किया था और अब तक 12 प्रोजेक्ट्स जिनमें आवासीय व कमर्शियल शामिल हैं पूरे कर चुके है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news