ताजा खबर

भाजपा की आक्रामक प्रचार की रणनीति 56 सभाएं होंगी, बस्तर में नड्डा की सभा
17-Mar-2024 6:45 PM
भाजपा की आक्रामक प्रचार की रणनीति 56 सभाएं होंगी, बस्तर में नड्डा की सभा

मोदी की दो सभा होगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने प्रचार की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में प्रदेश भर में कुल 56 सभाएं होंगी। बताया गया कि होली के बाद बस्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की सभा से प्रचार अभियान का आगाज होगा।

पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सभा के लिए प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा को प्रभारी नियुक्त किया है। बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसको ध्यान में रखकर प्रचार तेज करने की रणनीति बनाई गई है। 

बस्तर में भाजपा ने नए चेहरे महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। प्रमुख नेता महेश को साथ लेकर विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। इन सबके बीच होली के बाद एक बड़ी सभा करने की तैयारी चल रही है। यह सभा संभवत: जगदलपुर में हो सकती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा सभा को संबोधित करेंगे। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कम से कम दो सभा आयोजित करने की तैयारी चल रही है। अभी इसको लेकर प्रदेश के नेता, राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कोरबा, और राजनांदगांव में सभा ले सकते हैं। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, और अन्य प्रमुख नेताओं का भी कार्यक्रम तैयार हो रहा है। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की 11 लोकसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर छोटी-बड़ी 56 सभाएं होंगी। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। क्षेत्रीय महामंत्री (संगठन) अजय जामवाल रायपुर पहुंच रहे हैं, और वो प्रदेश महामंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व प्रदेश महामंत्रियों रामू रोहरा, और अन्य के साथ प्रचार की रणनीति पर चर्चा करेंगे। कुल मिलाकर पार्टी ने आक्रामक चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news