ताजा खबर

सूने घर से नगदी,पायल शराब भट्ठी के पास से बाइक रिक्शा चोरी
26-Jun-2024 6:13 PM
सूने घर से नगदी,पायल शराब भट्ठी के पास से बाइक रिक्शा चोरी

रायपुर, 26 जून। अलग अलग तीन घटनाओं में नगदी,बाइक और  ई रिक्शा चोरी कर ले गए।बाइक और रिक्शा शराब दुकान के पास से चोरी हुई।

रावतपुरा फेस-1 कालोनी निवासी जितेंद्र सोनकर (46) के सूने मकान में सेंधमारी हो गई। 24 मई से 21जून तक मकान बंद था। चोर ताला तोड़कर भीतर कमरे में रखी आलमारी से 25 हजार नगद चांदी की पायल कुल 40 हजार रूपए पार कर दिया। जितेन्द्र ने रात रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक 21 जून की शाम अवधपुरी भाठागांव निवासी वीरेंद्र सिंह. परिहार (49) अपनी बाइक पैशनप्रो से पास के शराब दुकान गया था। जिसे कोई अग्यात चोर ले भागा। बाइक नंबर सीजी 04 के 2852 है। इसी तरह से गोकुल नगर शराब दुकान के पास से ई रिक्शा सीजी 04 पीएल 3023 चोरी चली गई। बीएसयूपी कालोनी टिकरापारा निवासी प्रकाश साहू (32)रविवार दोपहर  शराब दुकान गया था। प्रकाश ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news