ताजा खबर

रंगकर्मी जलील कबीर नहीं रहे
26-Jun-2024 4:59 PM
रंगकर्मी जलील कबीर नहीं रहे

रायपुर, 26 जून। भाठागांव रहवासी रंगकर्मी जलील कबीर का बुधवार को निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे, और पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। निधन पर शोक की लहर है। 

ख्याति प्राप्त रंगकर्मी जलील कबीर रंगमंच के अत्यंत महत्वपूर्ण हस्ताक्षर रहे हैं। उनकी पत्नी नूतन रिज़वी भी रंगकर्म से जुड़ी हुई हैं। उनकी संस्था अग्रगामी ने शहर में रंगमंच की ध्वजा को थामे रखा। उन्होंने आषाढ़ का एक दिन से लेकर, तुगलक, थैंक्यू मिस्टर ग्लाड, और स्वपनवासवदत्त जैसे नाटकों का अदभुत मंचन किया। एक से एक दिग्गज, एक से एक सितारे और एक से बढक़र एक नाटक, जिनकी बदौलत इस शहर में मंच एक तहजीब की तरह जिंदा था। उन सितारों में जलील कबीर प्रमुख थे। छत्तीसगढ़ फि़ल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी और तमाम रंगकर्मियों, संस्कृति कर्मियों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news