ताजा खबर

1 जुलाई से बंपर बारिश की संभावना, तापमान भी गिरेगा
26-Jun-2024 5:11 PM
1 जुलाई से बंपर बारिश की संभावना, तापमान भी गिरेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून ।  प्रदेश में कल 27 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है । 

प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है । भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ रहने की संभावना है । अगले पांच दिनों तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना बनी हुई है ।

एक जुलाई से वर्षा की मात्रा बढ़ने की सम्भावना है ।एक द्रोणिका मध्य गुजरात से पूर्वी विदर्भ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। 
एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है । 
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news