ताजा खबर

अब घर या च्वाइस सेंटर से आनलाइन पर्ची ले सकेंगे मरीज अंबेडकर अस्पताल का
26-Jun-2024 5:07 PM
अब घर या च्वाइस सेंटर से आनलाइन पर्ची ले सकेंगे मरीज अंबेडकर अस्पताल का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून । अब प्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्‍पताल में ओपीडी में  डॉक्टरी परामर्श के लिए अस्पताल आकर लाइन लगने की जरूरत नहीं। घर या घर के पास किसी भी च्वाइस सेंटर से आनलाइन टोकन पर्ची लेकर आ सकते हैं।  अस्पताल प्रबंधन आनलाइन सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। मरीज घर बैठे डाक्टर का अपाइंटमेंट ले सकेंगे। ओपीडी पर्ची के लिए आभा आइडी पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन  करा सकेंगे। इससे मरीज को टोकन नंबर मिल जाएगा।

अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए अलग से टोकन काउंटर बना रहा है। कोई भी व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से आभा ऐप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकता है। इसके बाद अस्पताल के काउंटर से ओपीडी पर्ची मिलेगी। इसी पर्ची के आधार पर संबंधित विभाग में इलाज करा सकेंगे। वर्तमान में ओपीडी में इलाज कराने के लिए आफलाइन पंजीयन की सुविधा है। अस्पताल की वेबसाइट से तीन साल पहले आनलाइन ओपीडी पंजीयन हो रहा था। अब आभा आइडी से आनलाइन पंजीयन से मरीजों को सुविधा होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news