ताजा खबर

विधायकों का फोन भी नहीं उठा रहे कई मंत्री!
17-Jun-2024 4:27 PM
विधायकों का फोन भी  नहीं उठा रहे कई मंत्री!

  भाजपा विधायक दल की बैठक में नसीहत  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जून।
भाजपा विधायक दल की बैठक में रविवार को इस बात पर नाराजगी जताई गई, कि मंत्री, पार्टी विधायकों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं। बैठक में मंत्री-विधायकों को सचेत किया गया कि कांग्रेस का ग्राफ नहीं गिरा है। इसलिए सतर्क रहकर जनता के बीच काम करने की जरूरत है ताकि इसका नगरीय निकाय चुनाव में फायदा मिल सके। 

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय के अलावा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, महामंत्री (संगठन) पवन साय भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रभारी नबीन और सीएम की तारीफ की गई, और उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। 

इसके बाद लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की गई। यह कहा गया कि पार्टी का ग्राफ जरूर बढ़ा है और 11 में से 10 सीट जीतने में कामयाब रही है। मगर कांग्रेस का वोट प्रतिशत तकरीबन उतना ही रहा है, जितना विधानसभा चुनाव में था। यानी कांग्रेस के वोट प्रतिशत में गिरावट नहीं आई है। ये बात अलग है कि भाजपा को 68 और कांग्रेस 12 सीटों पर बढ़त मिली है। 

सूत्रों  के मुताबिक बैठक में मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई है। संगठन को इस आशय की शिकायत मिली थी कि कई मंत्री, पार्टी के विधायकों तक का फोन नहीं उठा रहे हैं। बैठक में इसको लेकर नाराजगी जताई गई। मंत्री-विधायकों को नसीहत दी गई कि लोकसभा चुनाव निपटने के बाद नगरीय निकाय चुनाव के लिए अभी से काम करना शुरू कर दें ताकि निकाय चुनाव में भी पार्टी का परचम लहरा सके। बैठक में सभी मंत्री और विधायक मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news