ताजा खबर

अमेरिकी एनएसए सुलिवन पहुंचे भारत, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा
17-Jun-2024 5:06 PM
अमेरिकी एनएसए सुलिवन पहुंचे भारत, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

 नई दिल्ली, 17 जून । अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन भारत की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर व भारत के एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। दोनों देशों के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बात हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुलिवन से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया,"आज सुबह नई दिल्ली में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई। द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

विश्वास है कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी हमारे नए कार्यकाल में मजबूती से आगे बढ़ेगी।" इसके बाद अमेरिकी एनएसए ने अपने भारतीय समकक्ष, अजीत डोभाल से मुलाकात की। पिछले सप्ताह इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (आईसीईटी) सहित रणनीतिक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर अपनी चर्चा जारी रखी। सुलिवन की यात्रा ने एक बार फिर यह स्थापित किया है कि भारत कूटनीति की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरना जारी रखेगा, और अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों के साथ बातचीत करेगा। यू.एस. एनएसए सुलिवन सप्ताहांत में स्विट्जरलैंड में यूक्रेन पर आयोजित शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत पहुंचे हैं। भारत ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया, लेकिन शिखर सम्मेलन से निकलने वाले किसी भी विज्ञप्ति या दस्तावेज़ से खुद को अलग रखा।

सुलिवन ने पिछले साल लगभग इसी समय नई दिल्ली का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और एन.एस.ए. डोभाल से मुलाकात की थी। दोनों देशों ने प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की ऐतिहासिक यात्रा से ठीक पहले भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सहयोग के लिए एक रोडमैप का अनावरण किया था। दोनों एनएसए ने स्वीकार किया है कि मई 2022 में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा भारत व अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में एक निर्णायक भूमिका निभाएगा। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news