ताजा खबर

प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगीं चुनाव, राहुल गांधी रायबरेली सीट रखेंगे अपने पास
18-Jun-2024 8:02 AM
प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगीं चुनाव, राहुल गांधी रायबरेली सीट रखेंगे अपने पास

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे और केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे.

प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात की जानकारी दी.

खड़गे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "राहुल गांधी दो जगह से चुन कर आए हैं. कानून के तहत उनको एक सीट खाली करना होता है और वह एक सीट पर सांसद रह सकते हैं."

"कल आखिरी दिन होने की वजह से आज हम ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे, क्योंकि रायबरेली से पहले से भी उनके परिवार के करीब है."

खड़गे ने कहा, "रायबरेली का गांधी परिवार से जुड़ाव है. वहां के लोगों और पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहें."

"वायनाड के लोग भी चाहते हैं कि राहुल गांधी उनके सांसद रहें. वायनाड के लोगों का प्यार राहुल गांधी को मिला है. लेकिन कानून राहुल गांधी को एक ही सीट से सांसद रहने की इजाजत देता है."

राहुल गांधी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि उनका रायबरेली और वायनाड दोनों ही जगहों से दिल का कनेक्शन है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी.

राहुल गांधी ने इस बार वायनाड के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ा था और वह दोनों सीटों से ही चुनाव जीतने में कामयाब रहे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news