ताजा खबर

‘ट्रांजिट रिमांड’ पर महाराष्ट्र ले जाये जा रहे तीन आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर फरार
18-Jun-2024 8:40 AM
‘ट्रांजिट रिमांड’ पर महाराष्ट्र ले जाये जा रहे तीन आरोपी चलती ट्रेन से कूदकर फरार

इटावा (उप्र), 17 जून। उत्तर प्रदेश से ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर महाराष्ट्र ले जाये जा रहे धोखाधड़ी मामले के तीन आरोपी इटावा और इकदिल स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से हथकड़ी समेत कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस द्वारा प्रतापगढ़ की एक अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ मिलने के बाद तीन आरोपियों को महाराष्ट्र ले जाते समय प्रतापगढ़-बांद्रा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार की सुबह यह घटना हुई।

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की सूचना इटावा में ट्रेन रुकने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी गयी।

इटावा जीआरपी थाना प्रभारी शैलेश कुमार निगम ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के थाना नालासोपारा पुलिस के उप निरीक्षक मिलिंद तापडे़ और हर्षल राउस के नेतृत्व में पुलिस टीम की अभिरक्षा में रामपुर फ़तनपुर निवासी मो. अनीस तथा राजन पुर कुंडा के रहने वाले रेहान फारुकी एवं अकील अहमद को ले जाया जा रहा था।

पुलिसकर्मी आरोपियों को धोखाधड़ी, दस्तावेज में हेराफेरी समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर लेकर ट्रेन से महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा जा रहे थे।

जीआरपी प्रभारी ने महाराष्ट्र पुलिस से मिली सूचना के हवाले से बताया कि सोमवार सुबह 5:20 बजे जब ट्रेन इटावा स्टेशन से लगभग पांच किमी पहले इकदिल स्टेशन के बीच गुजर रही थी तभी तीनों आरोपी पुलिस को धक्का मार कर चलती ट्रेन से हथकड़ी समेत कूदकर भाग निकले। ट्रेन जब इटावा स्टेशन पर रुकी तब घटना की जानकारी जीआरपी इटावा प्रभारी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news