ताजा खबर

तेलीबांधा तालाब में सैकड़ों मछलियां मरीं, निगम कर रहा वाटर ट्रीटमेंट
18-Jun-2024 10:28 AM
तेलीबांधा तालाब में सैकड़ों  मछलियां मरीं, निगम कर रहा वाटर ट्रीटमेंट
रायपुर, 18 जून। तेलीबांधा तालाब में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई है। मंगलवार सुबह मार्निंग वाक पर गए लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय रहा। लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल भी किया। यहां पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से ऐसा ही मंजर है पानी में बदबू ना आए इसलिए ब्लीचिंग पाउडर डाला गया था और रोज कई क्विंटल मछलियां की सफाई तालाब से की जा रही है। रविवार को बदबू से हाल बेहाल था। बता दें कि तालाब के पानी में आक्सीजन की कमी की जानकारी मिलने पर निगम प्रशासन तालाब के किनारे चुना, ब्लीचिंग पावडर की बोरियां रखवाकर पानी में ऑक्सीजन की मात्रा शीघ्र बढ़ाने 10 दिनों से ट्रीटमेंट करा रहा है ।इनके पानी में घुलने से तेलीबाँधा तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा शीघ्र बढ़ सके एवं यह तालाब में मछलियों के जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी सिद्ध हो सके। यह सर्वविदित है कि मरीन ड्राइव बने तालाब के पास सुबह और शाम से आधी रात तक लोगों की भीड़ रहती है। और इस दौरान स्ट्रीट फूड का भी बड़ा कारोबार चलता है । खाने के शौकीन प्लास्टिक के प्लेट,कप, पेपर ग्लास, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और अन्य गंदगी तालाब में फेंक जाते है। इससे पानी प्रदूषित होकर इन बेजूबां मछलियों की जान ले रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वाटर ट्रीटमेंट के दौरान डाले जा रहे चूना और ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा अधिक होने या इनके एक्सपायरी होना भी एक कारण हो सकता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news