ताजा खबर

दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए ये अहम फ़ैसले
29-Jun-2024 8:38 AM
दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए ये अहम फ़ैसले

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाईअड्डे के टर्मिनल-एक का एक हिस्सा गिरने के बाद मंत्रालय नए सुरक्षा नियमों और दरों को लेकर एडवाइज़री जारी कर सकती है.

मंत्रालय ने कहा है कि हवाई अड्डों पर इस तरह के ढांचों की जांच की जाएगी.

मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा गिर गया था. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए.

हादसे के बाद टर्मिनल-एक से जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया और टर्मिनल को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है.

इसके बाद शुक्रवार शाम को मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इस हादसे के बाद अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की है.

मंत्रालय ने बयान में कहा है कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए और आने वाले वक्त में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए हैं.

1- टर्मिनल-टू और टर्मिनल-थ्री के सुचारू रूप से काम करने के लिए एक वॉर रूम बनाया जाएगा जो मंत्रालय की निगरानी में काम करेगा.

ये वॉर रूम ये सुनिश्चित करेगा जिन यात्रियों की उड़ान रद्द हुई है उन्हें टिकट का पैसा लौटाया जाए या फिर उड़ान का कोई और विकल्प दिया जाए.

पैसा लौटाने के लिए सात दिनों का वक्त तय किया गया है. मंत्रालय ने वॉर रूम के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

2- मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों की सहूलियत पहली प्राथमिकता है. जब तक टर्मिनल-एक अस्थायी तौर पर बंद है तब तक उड़ानें टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से चलेंगी. इसके लिए ख़ास व्यवस्था की जा रही है.

3- मंत्रालय ने कहा है कि एयरलाइन कंपनियां ये सुनिश्चित करें कि इस कारण यात्री किराए में बढ़ोतरी न हो.

मंत्रालय का बयान
4- एयरपोर्ट ऑथोरिटी से कहा गया है कि वो सभी छोटे-बड़े हवाईअड्डों को विस्तृत स्ट्रक्चरल जांच के आदेश दे. ये जांच दो से पांच दिन में ख़त्म कर रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जानी है.

रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे.

5- आईआईटी दिल्ली के स्ट्रक्चरल इंजीनियरों से कहा गया है कि वो दिल्ली हवाईअड्डे पर हुए हादसे की प्रारंभिक जांच करें. इस प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.

वहीं जबलपुर हवाईअड्डे पर हुए हादसे की जांच एयरपोर्ट ऑथोरिटी करेगी. एक दिन पहले जबलपुर हवाईअड्डे की छत गिर गई थी.

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजन को 20 लाख रपये के मुआवज़े़ की घोषणा की गई है, वहीं घायलों के लिए तीन-तीन लाख की मदद का एलान किया गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news