ताजा खबर

देश की 11 टीएमटी निर्माता कंपनियों पर ब्लैक लिस्ट की तलवार, 4 छत्तीसगढ़ के भी
29-Jun-2024 3:54 PM
देश की 11 टीएमटी निर्माता कंपनियों पर  ब्लैक लिस्ट की तलवार, 4 छत्तीसगढ़ के भी

  4 भारतमाला सडक़ निर्माण के लिए घटिया सरिया बेचा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जून।
एनएचआई के भारतमाला जैसे महत्वाकांक्षी राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं में घटिया और दोयम दर्जे का सरिया (टीएमटी) सप्लाई का मामला फूटा है। केंद्रीय सडक़ परिवहन विभाग के क्वालिटी कंट्रोल विंग ने निर्माणाधीन एनएच पर जाकर इसे पकड़ा है। विभाग के निर्देश पर एनएचएआाई ने सप्लायर टीएमटी निर्माता कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। 

इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री समझौते के मूड में नहीं हैं। उनके निर्देश पर एनएचएआई ने 11 टीएमटी निर्माता कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ़ के भी 4 नामी ब्रांड शामिल हैं। इनके नाम हैं- श्री बजरंग पावर एंड इस्पात (गोयल टीएमटी), हीरा स्टील (कोर टीएमटी), नाकोड़ा टीएमटी और एमएसपी स्टील को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नोटिस जारी किया है। इन कंपनियों ने एनएचएआई के अलग-अलग प्रोजेक्ट में स्टील मटेरियल सप्लाई किया था। जो गुणवत्ता मानकों में खरे नहीं उतरे, जिसके बाद कंपनियों को शोकाज नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

एनएचएआई के नोटिस के तहत श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात कंपनी को महाराष्ट्र में सिक्स लेन रोड के काम में टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। हीरा स्टील को मध्यप्रदेश में एनएच 146 में टीएमटी सप्लाई का काम मिला था नाकोडा इस्पात को तमिलनाडु के एनएच 45 सी के निर्माण के लिए टीएमटी बार सप्लाई करना था। रायगढ़ की एमएसपी स्टील को कर्नाटक में एनएच 169 के तहत भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए टीएमटी सप्लाई ऑर्डर मिला था।

इनमें कर्नाटक में सन्नूर से बिकर्णकेटे एनएच 169 का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत चल रहा है। इसमें एमएसपी स्टील एंड पावर जामगांव रायगढ़ से टीएमटी बार सप्लाई किए गए थे। एनएचएआई ने नोटिस में कहा है कि एप्रूवल की शर्त के अनुसार अगर कहीं भी मानकों के हिसाब से टीएमटी बार की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो एप्रूवल को सस्पेंड किया जा सकता है। लैब टेस्ट में सरिया फेल हो गया जिसके आधार पर एनएचएआई ने एमएसपी को शोकाज नोटिस दिया है। 

नोटिस में सवाल किया गया है कि आपके इन गुणवत्ताहीन मटेरियल सप्लाई करने पर क्यों न आपके फर्म को सप्लाई के मिले अधिकार को सस्पेंड कर दिया जाए? एनएचएआई ने 21 जून को  नोटिस दिया है।

छत्तीसगढ़ की इन 4 कंपनियों के अलावा अग्रवाल फाउंड्रीज, गैलेंट टीएमटी, प्राइम गोल्ड टीएमटी, कामछी इंडस्ट्रीज, एसआरएमबी सृजन प्रालि, शाकम्भरी इस्पात एंड पावर वेस्ट बंगाल और मैथन स्टील एंड पावर को भी नोटिस दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पूरे भारत को उच्च गुणवत्ता वाली सडक़ों से जोडऩे के लिए भारतमाला परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। हर राज्य में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऐसी सडक़ों का जाल बिछा रही है। इन सडक़ों में मटेरियल सप्लाई के लिए विधिवत लैब टेस्टिंग के बाद लिमिटेड समय के लिए कंपनियों को अनुमति दी जाती है। काम के बीच में भी मटेरियल का परीक्षण किया जाता है। ऐसे ही एक टेस्ट में एमएसपी स्टील एंड पावर का टीएमटी बार मानकों से कम का पाया गया है। मटेरियल के सैंपल थर्ड पार्टी टेस्ट में फेल हो गए। भारतमाला परियोजना के मानकों के अनुसार कच्चा माल सप्लाई करें, इसके लिए एक व्यवस्था बनाई गई है। कंपनियों से मानकों के अनुसार कोटेशन मंगवाए जाते हैं। लैब टेस्ट करने के बाद सरिया या अन्य स्टील प्रोडक्ट को अनुमति दी जाती है। सडक़ें लंबे समय तक टिकें इसके लिए टीएमटी बार की गुणवत्ता भी बहुत महत्वपूर्ण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news