कारोबार

मार्केट आउटलुक: बजट, तिमाही नतीजों के साथ ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा
21-Jul-2024 12:40 PM
मार्केट आउटलुक: बजट, तिमाही नतीजों के साथ ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा

मुंबई, 21 जुलाई । भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। शुरुआती दिनों में खरीदारी हुई, लेकिन हफ्ते के अंत में मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि, बाजार के लिए यह लगातार सातवां हफ्ता था, जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने सकारात्मक रिटर्न दिया है। आने वाले हफ्ते में बाजार के लिए बजट एक अहम फैक्टर होगा। 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी।

इस बार उम्मीद की जा रही है कि बजट में सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर और जनकल्याणकारी योजनाओं पर हो सकता है। इसके अलावा कंपनियों द्वारा पेश किए जाने वाले पहली तिमाही के नतीजे, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती को लेकर आने वाले अनुमानों से बाजार की दिशा तय होगी। बीते हफ्ते सेंसेक्स 85 अंक या 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,604 और निफ्टी 28 अंक या 0.11 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,530 पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि बाजार की दिशा आगे बजट के आधार पर ही तय होगी।

निवेशक मान रहे हैं कि सरकार प्रो-इंडस्ट्री और राजकोषीय समेकन का ध्यान रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करेगी। मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि निफ्टी इस हफ्ते ऑल-टाइम हाई 24,854 छूने के बाद एक संभावित रिवर्सल का ट्रेंड दिखाया है, जिसका सपोर्ट 24,150 और 23,750 है। अगर यह इसके नीचे जाता है तो अधिक बिकवाली देखने को मिल सकती है। हालांकि, 24,850 और 24,900 एक मजबूत रुकावट का स्तर है। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news