कारोबार

शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने भक्त माता कर्मा कॉलेज संग कलिंगा विश्वविद्यालय का समझौता
25-Jul-2024 1:10 PM
शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने भक्त माता कर्मा कॉलेज संग कलिंगा विश्वविद्यालय का समझौता

रायपुर, 25 जुलाई। कलिंगा विश्वविद्यालय ने  बताया कि शैक्षणिक रुचि को बढ़ावा देने और बढ़ाने के लिए 24 जुलाई 2024 (बुधवार) को भक्त माता कर्मा कॉलेज, समोदा, रायपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक औपचारिक साझेदारी की शुरुआत को चिह्नित करेगा।

विश्वविद्यालय ने  बताया कि भक्त माता कर्मा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशा दुबे और कलिंगा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी ने भक्त माता कर्मा कॉलेज से वाणिज्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मुक्ता मल्होत्रा, राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर कु. धनेश्वरी कोसले और कलिंगा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. शिंकी के. पांडे, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की सहायक प्रोफेसर डॉ. दीप्ति पटनायक, कला एवं मानविकी संकाय की डीन डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य और वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा बिस्वास की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

विश्वविद्यालय ने  बताया कि इस समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य शैक्षणिक और शैक्षिक गतिविधियों में आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देना है। समझौता ज्ञापन में दोनों संस्थानों के बीच छात्रों और संकाय सदस्यों की गतिशीलता को सुविधाजनक बनाने के लिए विनिमय कार्यक्रमों की स्थापना की रूपरेखा दी गई है। इस पहल का उद्देश्य शैक्षणिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाना और विविध शिक्षण अवसर प्रदान करना है। 

विश्वविद्यालय ने  बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय और भक्त माता कर्मा कॉलेज आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में शोध परियोजनाओं पर सहयोग करेंगे। साझेदारी का उद्देश्य प्रभावशाली शोध परिणाम उत्पन्न करने के लिए प्रत्येक संस्थान की ताकत का लाभ उठाना है। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (हृ्र्रष्ट) द्वारा क्च+ मान्यता प्रदान की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news