कारोबार

छत्तीसगढ़ी दर्शकों को क्षेत्रीय भाषा पर सम्मान और गौरव का अहसास कराएगी फिल्म-वर्मा
22-Jul-2024 1:05 PM
छत्तीसगढ़ी दर्शकों को क्षेत्रीय भाषा पर सम्मान और गौरव का अहसास कराएगी फिल्म-वर्मा

 जबरदस्त माँग पर तहि बनबे  मोर दुल्हनियां का गाना रिलीज 
रायपुर, 22 जुलाई। तहि बनबे मोर दुल्हनियां फिल्म की निर्माता एवं निर्देशिका नीरा वर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य मे छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म का स्तर को उठाने के लिए फिल्म निर्माण मे नए नए प्रयोग किये है। जिससे भविष्य मे फिल्म निर्माण के क्षेत्र मे कदम रखने वाले नए निर्माता को नई दिशा मिल सके। 

निर्देशिका ने बताया कि पुरानी सोच से बाहर निकल कर समय के साथ नए सोच को अपनाकर फिल्म निर्माण कर सके। छत्तीसगढ़ के दर्शकों को अपनी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म को सम्मान के साथ देखने और गौरव करने का अहसास करा सके।

निर्देशिका ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य मे छत्तीसगढ़ी भाषा के दर्शकों को अपने यूटूब चेनल एन व्ही इंटरटेनमेंट से लगातार मनोरंजन करते हुए नई नई उचाई प्राप्त किया है। हॉल ही यूटूब के द्वारा सिल्वर बटन से अलंकृत किया गया है। यह बटन एक लाख दर्शकों का आकड़ा पूर्ण करने पर यूटूब द्वारा प्रदान किया जाता है। 

निर्देशिका ने बताया कि स्मार्ट सिनेमा म्युजिक़ अवार्ड 2024 द्वारा सोनमछरी वीडियो एल्बम को बेहतर गाने के लिए अठ्ठारह पदक मे से नौ पदक से सम्मानित किया गया। यह गाना 40 मिलियन दर्शकों को अपना बनाया है। छत्तीसगढ़ के दर्शक को छत्तीसगढ़ी भाषा मे बेहतर मनोरंजन का अनुभव देने का एन व्ही इंटरटेनमेंट चैनल का पूरा प्रयास रहेगा।

निर्देशिका ने बताया कि एन व्ही इंटरटेनमेंट के बेनर तले छत्तीसगढ़ की धमाकेदार मल्टी स्टार छत्तीसगढ़ी पहली फिल्म तहि बनबे मोर दुल्हनियां का आठवां गाना नैना जाने दर्शकों की मांग पर आज अपने यूटूब चैनल पर रिलीज़ किया है। 

निर्देशिका ने बताया कि नैना जाने गाना सुपर स्टार हेमा शुक्ला और अंकितराज सिंहदेव पर फिल्माया गया है। इस गाने मे छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शकों के समक्ष बहुत ही सुंदर रूप मे प्रस्तुत किया गया है। नैना जाने गाने को मोनिका वर्मा जी ने लिखा और संगीत से सजाया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news