कारोबार

एलेक्रामा इलेक्ट्रिकल का रोडशो छत्तीसगढ़ में
25-Jul-2024 1:17 PM
एलेक्रामा इलेक्ट्रिकल का रोडशो छत्तीसगढ़ में

रायपुर, 25 जुलाई। एलेक्रामा 2025 के वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ भूतोरिया ने बताया कि भारतीय इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग का प्रमुख प्रदर्शनी एलेक्रामा, अपने 16 वें संस्करण के साथ आज रायपुर में एक प्रारंभिक रोडशो के साथ लॉन्च हुआ। यह रोडशो मुख्य प्रदर्शनी के लिए आगामी कार्यक्रमों की शुरुआत को दर्शाता है, जिसमें इलेक्ट्रिकल सेक्टर में नवीनतम प्रगति और नवीनीकरण को उजागर किया जाएगा।

श्री भूतोरिया ने बताया कि रायपुर रोडशो में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड, और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के सम्मानित वक्ताओं ने भाग लिया, तथा उनहोंने विद्युत बुनियादी ढांचे में राज्य की प्रगति और इसकी भविष्य की पहलों पर प्रकाश डाला।  

श्री राजेश कुमार शुक्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने कहा,  छत्तीसगढ़ हमारे विद्युत बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य ने 2021 में 23.04त्न से 2024 में 14.06त्न तक  एटी एंड सी घाटे को कम किया है। उन्होंने बताया कि एलेक्रामा हमारी प्रगति को देखने और उद्योग के लीडर्स के साथ मिलकर भविष्य की ऊर्जा को आकार देने में एक अद्वितीय मंच प्रदान करता है।

श्री हेमंत वर्मा, चेयरमैन, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सीपीआरआई-बैंगलोर के सहयोग से आने वाली टेस्टिंग सुविधा के बारे में भी बताया, जो छत्तीसगढ़ में काम करने वाली कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी।

श्री भूतोरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में नेटवर्किंग के अवसर भी शामिल थे, जिसके द्वारा उद्योग पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों, और अन्य हिस्सेदारों को अपने विचारों का आदान-प्रदान करने और साझेदारी तलाशने का मौका मिलता है । इसका मुख्य ध्यान स्मार्ट ग्रिड, नवीकरणीय ऊर्जा, और बैटरी स्टोरेज की नवीनतम प्रवृत्तियों पर था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news