कारोबार

नेतृत्व कौशल विकास और जिम्मेदारी निभाने का अवसर देने जेपी इंटरनेशनल छात्र परिषद चुनाव
26-Jul-2024 12:16 PM
नेतृत्व कौशल विकास और जिम्मेदारी निभाने का अवसर देने जेपी इंटरनेशनल छात्र परिषद चुनाव

कान्केर, 26 जुलाई। जे.पी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए मतदान प्रणाली द्वारा छात्र परिषद चुनाव का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस चुनाव का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व कौशल का विकास करना और उन्हें जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान करना था। 

स्कूल ने बताया कि चुनाव के दिन, छात्रों ने बड़े उत्साह से मतदान किया। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से गोपनीय और निष्पक्ष थी। संस्था प्रमुखों और शिक्षकगणों की देखरेख में मतगणना की गई। मतगणना के बाद, परिणामों की घोषणा की गई। तथा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे, उप प्राचार्य श्री बी.विजयन, शैक्षिक मार्गदर्शक श्री विनोद कुमार मिश्रा की उपस्थिति में माँ शारदे की वन्दना के साथ माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की इस कड़ी में खेल शिक्षक श्री विवेक सती द्वारा स्वागत संवाद प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् नव निर्वाचित छात्र परिषद जिसमें सीनियर विद्यालय नायक तेजस नेताम कक्षा- 12 वी (कामर्श), सीनियर विद्यालय नायिका टिया देवांगन कक्षा-12 वी (कामर्श), सीनियर उप-नायक आयुष कतलाम- 11वी (कामर्श), उप- नायिका शैलजा कश्यप -11वी (बायो), जूनियर विद्यालय नायक पार्थ कुम्भकार कक्षा- 5वी , विद्यालय नायिका आकृति शर्मा कक्षा-5वी , उप- नायक सिद्धार्थ बानिक - 5वी, उप-नायिका आरुषि पुलस्त -5वी से चयनित किया गया।

स्कूल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को चार अलग-अलग सदनों में विभाजित कर प्रभारी शिक्षकों द्वारा सदन प्रतिनिधियों का भी चुना गया। संस्था प्राचार्य श्री चौबे जी , उप- प्राचार्य श्री विजयन जी एवं शैक्षिक मार्गदर्शक श्री शर्मा जी के द्वारा उनके कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलायी गई। उक्त समारोह में विद्यालय के शिक्षकों, समन्वयकों, और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। स्कूल ने बताया कि संचालक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियर, संस्था स्कूल ने बताया कि प्राचार्य श्री चौबे, उप- प्राचार्य श्री विजयन एवं शैक्षिक मार्गदर्शक श्री शर्मा द्वारा समस्त चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news