कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन
27-Jul-2024 2:35 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

कांकेर, 27 जुलाई।  जे पी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि स्कूल में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सी सी ए व हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। 

स्कूल ने बताया कि सर्वप्रथम प्राचार्य श्री रितेश चौबे व उप प्राचार्य श्री विजयन बी एवं शैक्षिक मार्गदर्शक श्री विनोद मिश्रा ने विद्यालय मे स्थापित शहीद वेदी पर पुष्प गुच्छ अर्पित किया।  तत्पश्चातसामजिक विज्ञान विभाग की शिक्षिका कु अंकिता कुमारी के मार्गदर्शन में कक्षा दसवीं की छात्राकु डोना हरिणी ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुये कारगिल युद्ध मे शहीद हुये रणबांकुरों को नमन करते हुए कहा कि सीमा पर तैनात एवं मुस्तैद देश के वीर जवानो की वजह से हम आज शांति से जीवन यापन कर पा रहे हैं। 

स्कूल ने बताया कि ऐसे वीर जवानो को नमन है। तदुपरान्त हिंदी विभाग के शिक्षक श्री शिव मीना के मार्गदर्शन मे सातवीं कक्षा की छात्रा कु जस्टीना मण्डावी ने देशभक्ति से ओतप्रोत एवं ओजस्वी कविता का वाचन किया । कार्यक्रम के अगले पड़ाव में संगीत विभाग के मार्गदर्शन में विद्यालय क्वायेर ग्रुप द्वारा वन्दे मातरम गीत के बोल पर सामूहिक गान की प्रस्तुति दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news