कारोबार

एचएनएलयू के एच-वीज़ा से इंटरनेशनल स्तर पर होगा स्कॉलर्स का आदान-प्रदान
27-Jul-2024 5:07 PM
एचएनएलयू के एच-वीज़ा से इंटरनेशनल स्तर पर होगा स्कॉलर्स का आदान-प्रदान

रायपुर, 28 जुलाई। एचएनएलयू ने बताया कि एच-वीज़ा (एचएनएलयू विजिटिंग इंटरनेशनल स्कॉलर्स एकेडमी) एक वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक नेटवर्क बनाने की एक अनूठी  पहल है, जिसे एचएनएलयू द्वारा 2024 के शैक्षणिक वर्ष से शुरू किया गया है। एच-वीज़ा कार्यक्रम को दुनिया भर से अकादमिक विद्वानों को आकर्षित करने और आपसी शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एचएनएलयू ने बताया कि एच-वीज़ा कार्यक्रम दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों के अकादमिक विद्वानों को एचएनएलयू में शिक्षण और अनुसंधान के लिए आने की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। एच-वीज़ा न्यायविदों को परिसर आवास, रिसर्च केबिन, सचिवीय सहायता, अनुसंधान विद्वान सहायता और अन्य बुनियादी ढांचे की सुविधाए प्रदान की जाएगी।

एचएनएलयू ने बताया कि एच-वीज़ा कार्यक्रम एचएनएलयू में उनकी भागीदारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय यात्रा और उनकी सेवाओं के लिए उपयुक्त पारिश्रमिक को भी प्रायोजित करेगा। एचएनएलयू के कुलपति प्रोफेसर वी.सी.विवेकानंदन ने एच-वीज़ा के लॉन्च पर टिप्पणी की, यह कार्यक्रम एचएनएलयू के शैक्षणिक और अनुसंधान प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारी के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। 

एचएनएलयू ने बताया कि इससे रायपुर को विधि, टेक्नोलॉजी , चिकित्सा और कला के कई क्षेत्रों में अकादमिक उत्कृष्टता के शहर के रूप में भी बढ़ावा मिलेगा व एच-वीज़ा ज्यूरिस्ट को एचएनएलयू के आर-एचएएस (रिसर्च हब एंड स्पोक) डिवीजन के माध्यम से किए गए अनुसंधान प्रयासों में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसमें लॉ एंड टेक्नॉलजी, , लॉ एंड गवर्नेंस, लॉ एंड पब्लिक पालिसी कमर्शियल लॉ एंड आर्बिट्रेशन और लॉ एंड हुमानिटीज़ जैसे पांच रिसर्च स्कूल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news