कारोबार

रायपुर से अहमदाबाद के लिए दुरंतो और रेवांचल एक्सप्रेस दुर्ग तक चलाने मांग-कैट
27-Jul-2024 2:34 PM
रायपुर से अहमदाबाद के लिए दुरंतो और रेवांचल एक्सप्रेस दुर्ग तक चलाने मांग-कैट

रायपुर, 27 जुलाई।  कैट ने बताया कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव एवं चांदनी चौक दिल्ली लोकसभा सांसद प्रवीण खण्डेलवाल तथा रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को यात्री गाडियों के लेटलतीफी एवं निरस्त होने एवं यात्री सुविधाओं के विषयक ज्ञापन भेजा गया।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि वर्तमान समय में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के रायपुर मंडल (छत्तीसगढ) में यात्री गाडियों के लेटलतीफी एवं निरस्त होने के मामले अत्यधिक हो रहे है। व्यापारियों को खरीदारी करने हेतु अन्य शहरों मे जाना पडता है। यात्री गाडियों के लेटलतीफ एवं निरस्त होने के कारण आम जनता एवं व्यापारियों  को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कि उनके समय एवं व्यापार पर दुष्प्रभाव पडता है।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि लोकल यात्री गाडियों के  निरस्त होने पर यात्रियों को लम्बी दूरी की गाडियो मे सफर करने का पात्रता दी जानी चाहिए। जिससे यात्रीगण अपने गंतव्य स्थान पर सही समय पर पंहुच सके। राजधानी रायपुर से अहमदाबाद के लिए पहले भी दुरंदो एक्सप्रेस ट्रेन की  मांग की गई थी । अहमदाबाद के लिए अन्य गाडियों में बहुत अधिक वेटिंग की समस्या रहती है, कन्फर्म टिकट नहीं मिलता हैं। रेल्वे की नीति मे राजधानी से राजधानी दुरंदो चलाने का प्रावधान है। 

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि वैसे ही बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस को दुर्ग से रीवां तक चलाया जाना चाहिए। जिससे कि रेवांचल की जनता को रायपुर राजधानी से जोड़ा जा सके।  उन्होनें आगे बताया  कि प्लेटफार्म 07 की ओर भी विकास कर प्लेटफार्म 01 की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जैसे - केन्टीन, यात्री विश्रामालय, वाहन पार्किग एवं अन्य सुविधाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news