कारोबार

क्षेत्रीय ईपीएफओ कार्यालय के नवनिर्मित अनुभूति केन्द्र का आयुक्त ने किया उद्घाटन
27-Jul-2024 5:05 PM
क्षेत्रीय ईपीएफओ कार्यालय के नवनिर्मित अनुभूति केन्द्र का आयुक्त ने किया उद्घाटन

दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 28 जुलाई। ईपीएफओ ने बताया कि अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त (म.प्र.व छ.ग.) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार), के दिनांक 26.07.2024 से 27.07.2024 तक क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, छतीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रथम दिन अर्थात 26.07.2024 कोअपर के.भ.नि.आयुक्त, श्री वी. रंगनाथ ने क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के कार्य निष्पादन, कार्य प्रणाली, उपलब्धियों व चुनौतियों की समीक्षा की।

ईपीएफओ ने बताया कि इस अवसर पर कार्यालय के प्रभारी श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भविष्य  निधि आयुक्त -1 ने जानकारी दी कि वर्तमान में कार्यालय द्वारा उच्च वेतन दर पर पेंशन प्रदान किए जाने संबंधी प्रकरणों तथा मृत्यु दावों के निपटान को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।

ईपीएफओ ने बताया कि अपर केन्रीं कय भविष्य  निधि आयुक्त् द्वारा कार्यालय में भविष्य निधि सदस्यों4 व पेशनरों की सुविधा को ध्यारन में रखते हुए अतिआधुनिक व तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित नवीन ‘अनूभूति’ केन्द्र  का उद्घाटन किया जहाँ अशंधारकों को विभिन्ने आनलाइन सुविधा? प्रदान की जाएगीं जैसे – भविष्यन निधि दावों, अग्रिम दावों, अंतरण दावों,  संयुक्तध घोषणापत्र, जीवन प्रमाणपत्र को आनलाइन भरा जाना इत्यावदि।

ईपीएफओ ने बताया कि  साथ ही कार्यालय में आने वाले समस्तो आंगतुकों हेतु सहजता से जानकारी प्रदान किए जाने हेतु नवीन किओस्का स्था पित किया गया है जिसके द्वारा विभिन्न जानकारी प्राप्तव की जा सकती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news