ताजा खबर

राहुल गांधी की किसान नेताओं से मुलाक़ात में आख़िर क्या हुई बात?
25-Jul-2024 8:43 AM
राहुल गांधी की किसान नेताओं से मुलाक़ात में आख़िर क्या हुई बात?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों से मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए राहुल गांधी के हवाले से लिखा, “कुछ किसान मुझसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें अंदर ऑफिस में बुलाया था. लेकिन उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया, इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा.”

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा, “हम राहुल गांधी से मिलने आए थे. उन्होंने पूरी तरह हमारी बात सुनी है. जो एमएसपी गारंटी क़ानून हम बनाना चाहते थे, उसके ऊपर लंबी चर्चा हुई है.”

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया घटक के जो भी दल हैं उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि किसानों और किसान मज़दूरों के जो भी मुद्दे हैं उन्हें हम संसद में पूरी प्रमुखता से पूरा करवाने की कोशिश करेंगे.

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि, हमारे घोषणापत्र में एमएसपी को क़ानूनी अधिकार देने की बात कही गई है. हमने उसका पूरा मूल्यांकन किया है और वो किया जा सकता है.

राहुल गांधी ने कहा कि हमने किसानों से मीटिंग की है और यह तय किया है कि इंडिया गठबंधन के जो बाकी के नेता है हम उनसे बात-चीत करेंगे.

बात-चीत के बाद हम सरकार पर यह दबाव बनाने की कोशिश करेंगे कि एमएसपी की क़ानूनी गारंटी किसानों को मिले.

क्या राहुल एमएसपी के क़ानून पर कोई प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं? इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि उस पर चर्चा चल रह है. हम उस पर बात-चीत करके कुछ तय करेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news