ताजा खबर

तेलीबांधा शूट आउट : शूटरों को सुपारी की रकम देने वाला गिरफ्तार
25-Jul-2024 9:44 AM
तेलीबांधा शूट आउट : शूटरों को सुपारी की रकम देने वाला गिरफ्तार

रायपुर,  25 जुलाई। तेलीबांधा शूट आउट मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। 13 जुलाई को पीआरए कंपनी के सामने फायरिंग के लिए दोनों शूटरों को सुपारी की रकम देने वाले को पकड़ा है। इसी ने दोनों के एकाउंट में एक लाख रूपए जमा किए थे। इसका नाम चमन प्रकाश बताया गया है। उसे साइबर सेल की टीम ने पंजाब से पकड़ा है और उसे लेकर आज शाम तक रायपुर पहुंचेगी। पुलिस के मुताबिक चमन, अमनदीप गैंग के लिए काम करता था। इस मामले में अब तक कुल 4 पंजाब और तीन झारखंड से गिरफ्तार किए गए हैं‌।

 अमनदीप वाल्मीकि ने हैंडल किया था, पुलिस को उसके बारे में यह पता चला है कि उसका भी बड़ा गैंग हरियाणा समेत नार्थ इंडिया में सक्रिय है। इससे पहले पुलिस ने अमनदीप को रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया गया। कोर्ट ने उसे हालांकि केवल एक दिन की रिमांड पर ही पुलिस को सौंपा है। उसे आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने अमन साहू गैंग और लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन युवकों ने यहां फायर किया था, पुलिस उनके पते-ठिकाने तक पहुंच चुकी है, लेकिन दोनों नहीं मिले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news