ताजा खबर

इरादा मुझे, मेरे परिवार के सदस्यों की जान लेना था: आरोपपत्र में सलमान खान का बयान
25-Jul-2024 11:33 AM
इरादा मुझे, मेरे परिवार के सदस्यों की जान लेना था: आरोपपत्र में सलमान खान का बयान

मुंबई, 24 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने पुलिस को बताया है कि उनका मानना ​​है कि इस साल अप्रैल में उनके आवास पर गोलीबारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की थी और इरादा उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों की जान लेना था।

अभिनेता खान का बयान घटना के सिलसिले में मुंबई पुलिस द्वारा यहां एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र का हिस्सा है।

खान ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की सुबह जब वह गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने आवास में सो रहे थे, तब उन्होंने पटाखा फूटने जैसी कुछ आवाज सुनी।

उन्होंने कहा कि उनके पुलिस अंगरक्षक ने सुबह करीब 4.55 बजे बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पहली मंजिल की बालकनी पर गोली चलाई है।

खान ने कहा कि पहले भी उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके अंगरक्षक ने बांद्रा पुलिस थाने में गोलीबारी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

बयान में कहा गया कि अभिनेता को बाद में पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली है।

इसमें कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों ने पहले भी खान और उनके रिश्तेदारों को मारने की बात कही थी। अभिनेता खान ने पुलिस से कहा, ‘‘इसलिए, मेरा मानना ​​है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से, उस समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे और (वे) मुझे तथा मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की साजिश रच रहे थे।’’

अभिनेता ने पुलिस को बताया कि हाल के वर्षों में उन्हें और उनके परिवार को कई अन्य धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में उनकी इमारत के सामने एक बेंच पर एक धमकी वाला पत्र मिला था, जबकि मार्च 2023 में उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक ईमेल से धमकी मिली थी।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी पहचान का उपयोग करके पनवेल के पास उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की।

पुलिस ने गोलीबारी मामले में इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम मामलों की विशेष अदालत के समक्ष 1,735 पन्नों का एक आरोपपत्र दाखिल किया था।

अदालत ने हाल ही में आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया छह गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सामग्री है।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में विक्की कुमार गुप्ता, सागर कुमार पाल, सोनू कुमार बिश्नोई, अनुज कुमार थापन (अब मृत), मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह शामिल हैं।

थापन ने कथित तौर पर गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। अन्य पांच लोग अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

सलमान खान के भाई एवं अभिनेता-निर्माता अरबाज खान ने भी पुलिस को परिवार को पहले मिली धमकियों और उनके पनवेल फार्महाउस में जबरन घुसने की घटना के बारे में बताया।

अरबाज ने अपने बयान में कहा, ‘‘इसलिए सलमान खान हमेशा हमारे परिवार के सदस्यों को उनकी सुरक्षा के प्रति सचेत रहने को कहते थे।’’ अरबाज का यह बयान भी आरोपपत्र का हिस्सा है।

अरबाज ने कहा कि 14 अप्रैल को गोलीबारी की घटना के समय वह शहर से बाहर थे। उन्होंने कहा कि उनका भी मानना ​​है कि लॉरेंस बिश्नोई और उनके गिरोह के सदस्यों ने उनके परिवार के सदस्यों को मारने के लिए हमला किया।

आरोप पत्र में कहा गया है कि बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल ने गोलीबारी में शामिल एक शूटर को संदेश भेजा था कि वे इस तरह गोली चलाएं कि जिससे सलमान खान डर जाए।

आरोपपत्र में कहा गया है कि एक जगह बातचीत में अनमोल बिश्नोई को शूटर गुप्ता को यह निर्देश देते हुए सुना गया कि वह सोच-समझकर और हर जगह गोलीबारी करे और इस तरह गोलियां चलाये कि 'भाई' (सलमान) डर जाए। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news