ताजा खबर

भारी बारिश के बीच ठेला हटाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों की करंट लगने से मौत
25-Jul-2024 11:37 AM
भारी बारिश के बीच ठेला हटाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों की करंट लगने से मौत

पुणे, 25 जुलाई। महाराष्ट्र के पुणे में बृहस्पतिवार तड़के भारी बारिश के कारण पानी में डूबे ठेले को बाहर निकालने की कोशिश करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना डेक्कन जिमखाना इलाके में हुई।

डेक्कन जिमखाना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों बाबा भिड़े पुल के पास सड़क किनारे ठेले पर अंडे से बने खाद्य पदार्थ बेचते थे। भारी बारिश के कारण जब उनका ठेला पानी में डूब गया, तो वे मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश करने लगे, इस दौरान तीनों को करंट लग गया।

उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों - अभिषेक घनेकर, आकाश माने और शिवा परिहार को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुणे में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है।

वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के मद्देनजर बृहस्पतिवार को स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। पालघर जिले के वाडा और विक्रमगढ़ तालुका के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है।

ये दोनों जिले महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में स्थित हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार के लिए रायगढ़ जिले में 'रेड अलर्ट' जारी किया था, जो बृहस्पतिवार को भी जारी रहा।

रायगढ़ के जिलाधिकारी किशन जावले ने 'रेड अलर्ट' को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्रशिक्षण संस्थानों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news