ताजा खबर

महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में चार लोगों की मौत
25-Jul-2024 12:54 PM
महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में चार लोगों की मौत

पुणे में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है.

बुधवार को पुणे में भारी बारिश हो रही थी, इस कारण कई गांवों में रेड अलर्ट जारी किया गया था.

बारिश के कारण पेड़ गिरने से तम्हिनी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं पुणे शहर में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

जिला कलेक्टर सुहास दिवसे ने 25 जुलाई को कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. मौसम विभाग ने पुणे शहर और घाट वाले इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पुणे में स्थिति बहुत खराब है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. एनडीआरएफ सहित सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है.

उन्होंने कहा- मैंने आर्मी के मेजर जनरल अनुराग विज से भी बातचीत की है और कर्नल संदीप से बात की है, उन्हें अपनी टीम को अलर्ट पर रखने को कहा है. लोगों को एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी की गई है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है

मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि कोल्हापुर, सतारा और कोंकण तट के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. (bbc.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news