ताजा खबर

कोरोना मामले 27.60 लाख के करीब, रिकवरी दर 73 फीसदी के पार
19-Aug-2020 10:07 AM
 कोरोना मामले 27.60 लाख के करीब, रिकवरी दर 73 फीसदी के पार

नयी दिल्ली 18 अगस्त (वार्ता) देश में मंगलवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 58 हजार से अधिक  नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27.60 लाख के करीब पहुंच गयी तथा 1060 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 53 हजार के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 55,870 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27,59,937 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 52,985 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नये मामलों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में फिर से आज 1,159 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या बढ़कर  6,74,325 हो गयी।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 55,870 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 20,32,118 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 73.62 प्रतिशत पहुंच गयी जो सोमवार को 73.07 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.91 फीसदी रह गयी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,119 मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9652, कर्नाटक में 7665, तमिलनाडु में 5,709, उत्तर प्रदेश में 4218, बिहार में 3257, पश्चिम बंगाल में 3175, ओडिशा में 2239, केरल में 1758, पंजाब में 1705 तथा गुजरात में 1126 नये मामले सामने आये।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,119 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 6,15,477 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 9,356 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,37,870 लाख के करीब आ गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.14 फीसदी हो गयी है। इस दौरान रिकॉर्ड 422 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 हो गयी है। 

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 71.14 प्रतिशत  हो गयी जो सोमवार को 70.90 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर आंशिक बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर आ गई। चिंता की एक और बात यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों में 1,340 की वृद्धि दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,56,608 रही जो सोमवार को 1,55,268 थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news