कारोबार

सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को 2021 में मिल सकता है एस-पेन सपोर्ट
26-Aug-2020 5:25 PM
सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को 2021 में मिल सकता है एस-पेन सपोर्ट

सियोल, 26 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग की ओर से एस-पेन सपोर्ट के साथ 2021 फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 सीरीज लॉन्च किए जाने की संभावना है। द एलेक कोरिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस20 के उत्तराधिकारी को गैलेक्सी एस21 के नाम से जाना जाता है, जो एस पेन के साथ आएगा। हालांकि यह सुविधा केवल अल्ट्रा वेरिएंट पर ही होगी।

सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी एस 21 लाइन के तहत तीन डिवाइस लॉन्च करेगा, जिनमें एस21, एस21 प्लस और एस21 अल्ट्रा शामिल है। एस21 लाइनअप को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च करने की तैयारी है।

गैलेक्सी एस21 को कथित तौर पर 'अनबाउंड' वेरिएंट के साथ कोड किया गया है, जिसमें एम 1, एन2 और ओ3 शामिल हैं। एस पेन जाहिर तौर पर ओ3 मॉडल के साथ आएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी नोट को बंद कर सकता है और इसके बजाय अगले साल एस-पेन सक्षम गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 लॉन्च कर सकता है।

अगर सैमसंग नोट सीरीज को समाप्त करने का फैसला करता है, तो फ्लैगशिप को हर साल लॉन्च किया जाएगा, जो स्मार्टफोन की फोल्ड सीरीज है।

फिलहाल सैमसंग हर महीने लगभग 600,000 फोल्डेबल पैनल बनाने में सक्षम है और वर्ष के अंत तक प्रति माह 10 लाख फोल्डिंग डिस्प्ले के अंतिम लक्ष्य की योजना है।

कंपनी हर साल लगभग एक करोड़ गैलेक्सी नोट डिवाइस भी बेचती है।

गार्टनर के अनुसार, सैमसंग ने दूसरी तिमाही में लगभग 5.5 करोड़ यूनिट बेचने के साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान बनाए रखा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news