सरगुजा

सत्ता और कुर्सी का संघर्ष अब विकराल रूप लेते जा रहा है और भुगत रही है जनता-अनुराग
30-Jul-2021 7:46 PM
 सत्ता और कुर्सी का संघर्ष अब विकराल रूप लेते जा रहा है और भुगत रही है जनता-अनुराग

   मंत्री सिंह देव, भगत व विधायकों के ऊपर जनता के अनदेखी का आरोप    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जुलाई। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने विज्ञप्ति जारी कहते हुए कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव, अमरजीत भगत सहित कांग्रेस विधायकों के विरुद्ध लापरवाही एवं जनता की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सत्ता और कुर्सी का संघर्ष सत्ता में आने के पौने तीन साल बाद भी समाप्त नहीं हो रहा, बल्कि और विकराल रूप में सामने आ रही है।

अनुराग सिंह देव ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि सरगुजा में जन समस्याएं अब बौनी और कुर्सी-सत्ता की लड़ाई जन समस्याओं से बड़ा रूप धारण कर चुकी है। खाद बीज, हाथी, सडक़ ,बिमारी ,शिक्षा,पेंसन, रोजगार जैसी समस्याओं से जूझ रही सरगुजा की जनता को अब मंत्री व विधायक की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। लोग रोजमर्रा की परेशानियों से रोज संघर्ष कर रहे हैं। पिछले एक वर्ष से वृद्धा निराश्रित पेंशन सहित अन्य पेंशन राशि हितग्राहियों को नहीं मिल पा रही है।

आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में दम तोड़ चुकी खस्ताहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण आम जनता के उपर महंगे इलाज की मार पड़ रही है, वहीं लोग असमय मौत के मुंह में समा जा रहे हैं। यूरिया की कालाबाजारी और समितियों में खाद-बीज न मिलने से किसान आंखों के सामने अपनी फसल नष्ट होते हुए देखकर परेशान हो रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार अपनी बला टालने के लिए गुणवत्ताविहीन अमानक कंपोज्ड खाद खरीदने के लिए किसानों को बाध्य कर रही है। बेरोजगारी चरम पर है, जिसका लाभ उठा कर जनजाति समाज का धर्मांतरण किया जा रहा है

अनुराग ने कहा कि जनता ने सरगुजा सम्भाग की समस्त 14 सीटों पर कांग्रेस को वोट देकर प्रचंड समर्थन किया था। लोगों ने कांग्रेस के झूठे घोषणा पत्र पर भरोसा कर लिया था, जिसके निर्माता घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मंत्री टी एस सिंह देव थे किंतु कांग्रेस सरकार के 3 साल पूर्ण होने को आ रहा है, घोषणा पत्र पूरा होना तो दूर नियमित योजनाएं भी आम जन तक ठीक से नहीं पहुंच रही।

केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों हितग्राही पक्के मकान से वंचित हो रहे हैं, कई लोगों की पुरानी कि़स्त भी नहीं मिल पा रही है। पिछले एक वर्ष से वृद्धा निराश्रित पेंशन हितग्राहियों को नहीं मिल पा रही है। इस संदर्भ में लगभग प्रत्येक जनपदों के ग्रामपंचायत से शिकायत प्राप्त हो रही है

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पर्याप्त समय कांग्रेस को मिल चुका है। अब वक्त मंत्री-विधायकों को सत्ता के नींद से जगाने का है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि सरकार अपने आचरण में सुधार नहीं करेगी तो भारतीय जनता पार्टी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news