सरगुजा

अपर कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक
31-Jul-2021 7:54 PM
 अपर कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 जुलाई। अपर कलेक्टर तनुजा सलाम द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में चल रहे कार्यों के प्रगति की परियोजना अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई।

बैठक में विगत वर्ष पौधारोपाण अभियान के तहत् आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा हितग्राहियो के घर रोपे गये मुनगा एवं पपीता की स्थिति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही इस वर्ष अभियान के तहत् प्रति हितग्राही 05 पौधे के मान से उद्यान विभाग से संपर्क कर पौधो का उठाव तथा हितग्राहियो को समय-सीमा में वितरित करने निर्देश दिये। परियोजना अधिकारियो एवं पर्यवेक्षको को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो के निरीक्षण करने एवं शासन के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम पका भोजन तथा स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस प्रारंभ करने निर्देश दिये।

बैठक में जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन की डिस्मेंटल का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा नवीन पूर्ण हो चुके भवन को हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। मनरेगा मद से स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निमार्ण एवं प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत विशेष अभियान चलाकर हितग्राहियो का चिंहांकन कर तत्काल उनके फार्म भरकर सर्वर में अपलोड कराने एवं छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत स्वं सहायता समूहो को ऋण योजना के तहत् दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करने तथा विगत समूहो से विगत बकाया राशि की वसुली तत्काल कराने आदेशित किया गया। छत्तीसगढ़ महिला कोष सक्षम योजना के तहत् हितग्राही का चयन कर उनको लाभ दिलाने निर्देशित किया गया।

अपर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति की कार्यवाही जिस परियोजना की शेष है वहां तत्काल नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण कर शासन को अवगत कराने निर्देशित किया। बैठक में 01 से 07 अगस्त 2021 तक होने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह के आयोजन पर चर्चा की गई तथा वजन त्यौहार में कुपोषित बच्चो को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ से लाभ दिलाने तथा गंभीर कुपोषित बच्चो को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने निर्देशित किया।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मिंज, जिला महिला बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज तथा जिले के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news