सरगुजा

चिरान लोड वाहन जब्त, 2 गिरफ्तार, 1 फरार
31-Jul-2021 8:00 PM
 चिरान लोड वाहन जब्त,  2 गिरफ्तार, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 31 जुलाई। शनिवार तडक़े सोनतराई चौक पर थाना के समीप 11 साल के चिरान से भरे ओमनी वाहन को उदयपुर पुलिस ने जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि मुखबिर से ओमनी वाहन में लकड़ी तस्करी की सूचना मिलने पर 31 जुलाई की प्रात: 5 बजे के करीब सोनतराई चौक पर थाना के समीप बिलासपुर रोड की ओर से आ रही ओमनी वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 2150 को हाथ देकर रुकवाए तो पुलिस को देख कर वाहन चालक गाड़ी को खड़ी कर मौके पर से फरार हो गया।

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 11 नग साल का चिरान तथा गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे हुए मिले। इन दोनों से पूछताछ पर एक व्यक्ति ने अपना नाम डीसी यादव तथा दूसरे का नाम अकलीम बताया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। दौलतपुर से लकड़ी लोडकर आना तथा फरार चालक का नाम नईम साह तकिया निवासी अंबिकापुर बताया गया। लकड़ी डीसी यादव का तथा दौलतपुर जंगल से लकड़ी को लोड कर अंबिकापुर की ओर ले जाने की बात आरोपियों ने बताई है।

उदयपुर पुलिस ने यह भी बताया कि डीसी यादव की तलाश पुलिस को कई महीनों से थी इसके लकड़ी चोरी में संलिप्तता की सूचना आए दिन मिलते रहती थी जिसे आज पुलिस ने अंतत: उसे लकड़ी लोड ओमनी वाहन के साथ पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे, एएसआई राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह,आरक्षक संजीव पांडे,सिकंदर आलम तथा अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news