सरगुजा

महामाया शाखा को प्रदेश की उत्कृष्ट शाखा का मिला सम्मान
31-Jul-2021 8:02 PM
 महामाया शाखा को प्रदेश की उत्कृष्ट शाखा का मिला सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 जुलाई। मारवाड़ी युवा मंच,महामाया शाखा द्वारा किये जा रहे समाजिक एवं रचनात्मक कार्यो के लिये प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों से सम्मान प्रदान किया गया।

मारवाड़ी युवा मंच, महामाया शाखा द्वारा निरन्तर सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों का आयोजन किया जाता रहा हैं शाखाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों का मूल्यांकन कर प्रान्त एवं राष्ट्र द्वारा शाखाओं को पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मारवाड़ी युवा मंच, महामाया शाखा को प्रदेश की उत्कृष्ट शाखा सहित सात पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रदेश की उत्कृष्ट शाखा, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा, सर्वश्रेष्ठ अंगदान देहदान कार्यक्रम, प्रदेश के पहले नेञदान कार्यक्रम, सर्वश्रेष्ठ कोरोना योद्धा के साथ साथ अध्यक्षीय पुरस्कार के रूप में शाखा के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल को मंच का सर्वश्रेष्ठ सजग प्रहरी पुरस्कार सहित कुल सात पुरस्कार आज मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल बाबी एवं कार्यालय उपाध्यक्ष अंशुल गोयल द्वारा शाखा के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल को प्रदान किये गये। इस अवसर पर शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष  विकास अग्रवाल भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की भीषण महामारी से उत्पन्न लाकडाउन के दौरान महामाया शाखा द्वारा मूकबधिर पशुओं की चिन्ता करते हुये पूरे लाकडाउन अवधि के दौरान शहर मे घूम घूमकर आवारा पशुओं एवं गौमाता को हरी एवं ताजी सब्जियां खिलाने का अभियान चलाया गया था जिसकी नगर के साथ साथ पूरे प्रदेश मे सराहना हुई थी। इसी प्रकार शाखा द्वारा प्रदेश का प्रथम नेत्रदान का कार्य लखनपुर के मामचन्द धर्मचन्द परिवार के स्व. रामेश्वरदास अग्रवाल का नेत्रदान करवाया गया था। यह प्रदेश का पहला कार्यक्रम था, जो किसी सामाजिक संगठन की प्रेरणा से प्रभावित होकर संपादित हुआ था, जिससे प्रेरित होकर मंच की अन्य शाखाओं द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र मे नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुये अनेक नेत्रदान के कार्य सम्पन्न करवाये गये। इसके साथ साथ शाखा द्वारा समय समय पर अन्य सामाजिक कार्य संपादित किये जाते रहे हंै जिनमें रक्तदान शिविर, पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कपड़े के थैलों का वितरण, कडक़ड़ाती ठण्ड में कम्बल वितरण, महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान इत्यादि कार्य प्रमुख हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news