सरगुजा

चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के लिए अधिकारी नामांकित
31-Jul-2021 8:02 PM
 चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के लिए अधिकारी नामांकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 जुलाई। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में मल्टीलेवल माकेटिंग कंपनियां, नान बैंकिंग फाईनेंस कंपनी, चिटफंड कंपनियों द्वारा आकर्षक गृह निर्माण योजना अथवा आकर्षक गृह उत्पादन वितरण योजना के लुभावने ऑफर के माध्यम से आम जनता से जमा राशि एकत्र की जा रही है। प्रारंभिक अवधि में कुछ रकम निवेशकों एवं जमाकर्ताओं को भुगतान कर बाद में ये कंपनियां लुप्त हो जाती हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजवी कुमार झा के द्वारा ऐसे कंपनियों का सर्वेक्षण कर सूचीबद्ध किये जाने हेतु अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त दण्डाधिकारी अमृत लाल ध्रुव को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।

इसके साथ ही एसडीएम अम्बिकापुर प्रदीप साहू, एसडीएम सीतापुर सुश्री दीपिका नेताम एवं एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू, नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर एवं जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी किशोर ताम्रकार को सहायक नोडल अधिकारी एवं जिले के समस्त तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने नामांकित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उक्त कंपनियों के वैद्यता के संबंध में जांच कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news