रायपुर

राजेश-लालचंद के साथ दुव्र्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण-योगेश
02-Aug-2021 5:21 PM
राजेश-लालचंद के साथ दुव्र्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल ने पिछले दिनों कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, और लालचंद गुलवानी के साथ दुव्र्यवहार की घटना की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि शनिवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स में प्रदेश की कार्यकरणी की बैठक थी जिस में प्रदेश के सभी जिलों के चेम्बर के पदाधिकारीगण, और व्यापारी एसोसिएशन के अध्य्क्ष व सचिव को बुलाया गया था। जिसमें लालचंद गुलवानी, राजेश वासवानी, प्रकाश लालवानी भी गए थे। हर पदाधिकारी को अपनी बात रखने का  अधिकार रहता है फिर राजेश वासवानी को मंच से बात रखने के लिए क्यों  मना किया गया। 

योगेश ने कहा कि वो एक जिम्मदार पदाधिकारी है, और 15 साल से चेंबर के सक्रिय कार्यकारिणी में सेवा कर चुका है। उन्होंने  जो बात कही उसमें सत्यता थी। कार्यकारिणी का नियम है कि जो भी सदस्य वहां अपनी बात रखता है उसे मिनट्स बुक में लिखा जाता है इसी कारण वासवानी ने अपनी बात जो कि मंच से कहना चाह रहा था।

 योगेश ने कहा कि चेम्बर की नई कार्यकारिणी ने अपना असली रूप  दिखा दिया। मीटिंग में हर व्यापारी को अपनी बात कहने का हक है। अधिकतर पदाधिकारी चेम्बर की कार्यप्रणाली के लिए नए है उन्हें संयम रखना चाहिए। इस घटना के लिए अध्यक्ष व वरिष्ठ व्यापारी जिम्मेदार है जो बैठक में उपस्थिति थे।

उन्होंने कहा वर्तमान सभी संरक्षक वरिष्ठ साथी व सलाहकार को तत्काल आज की घटना को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करना चाहिए। चेम्बर की गरिमा बनाए रखना चाहिए। अन्यथा व्यापारियों की एकता तार तार हो जाएगी। और हम शासन के समक्ष अपनी बात अपनी समस्या का समाधान करने में विफल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में जल्द ही व्यापारियों की बैठक बुलाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news