रायपुर

दांव रायपुर से लगता, कोलकाता से करते थे ऑपरेट, 8 सटोरिए गिरफ्तार, सरगना समता कॉलोनी का
24-Apr-2024 7:48 PM
दांव रायपुर से लगता, कोलकाता से करते थे ऑपरेट, 8 सटोरिए गिरफ्तार, सरगना समता कॉलोनी का

आईपीएल सट्टा : बारह लाख का मोबाइल, दो दर्जन बैंक पासबुक-एटीएम कार्ड जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अपै्रल। आईपीएल मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वाले 5 अंतर्राज्यीय सटोरिये सहित रायपुर, बलौदाबाजार और जबलपुर के 8 सटोरिये को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना मोहित सोमानी मौके से फरार। पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से 5 नग लैपटॉप एवं 36 मोबाईल फोन, 24 बैंक पास बुक एवं 24 ए.टी.एम. कार्ड को जब्त किया है। धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई। मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम और गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा। आरोपी 24 परगना कलकत्ता में बैठकर कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन करता था।

 मुखबीर से सूचना मिली कि गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित सत्कार होटल गली पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आई.पी.एल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है, जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम ने मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान को चिन्हांकित कर पकड़ा । उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा खेलना पाया गया। व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुछ मोबाईल नंबरों के धारकों से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलना बताने के साथ ही मोबाईल नंबर के धारकों को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में होना बताया गया।

 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु पूर्व से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित थी। मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर टीम ने न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही की। इस दौरान फ्लैट में 8 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

साथ ही इसका मुख्य सरगना समता कालोनी आजाद चौक रायपुर निवासी मोहित सोमानी को होना बताया ।  मुख्य सरगना मोहित सोमानी फरार है।

गिरफ्तार आरोपी-प्रकाश वाधवानी निवासी चौबे कालोनी लाईफ बर्थ अस्पताल के सामने आजाद चौक। जयप्रकाश जोशी उर्फ जे.पी. निवासी प्रिंस स्कुल के पास शिव कालोनी पालवास रोड कोतवाली सीकर राजस्थान।   प्रफुल्ल मार्टिन निवासी सी एम एस चर्च कम्पाउण्ड मकान नंबर 200 नेहरू वार्ड धामापुर  जबलपुर । फैलिक्स मारियान सी एम एस चर्च कम्पाउण्ड जबलपुर। आशीष हैरी निवासी न्यू शोभापुर, जबलपुर। रेशू कुमार उर्फ गोलू ,गोखुला सरकारी स्कुल के पास बीदूपुर वैशाली बिहार। सोहन सेन उर्फ रॉकी बलभद्र वार्ड भाटापारा मयूर स्कुल के पास बलौदा बाजार।  किशन सबनानी निवासी लाखेनगर।

एसीबी ने भी पकड़े दो

दूसरी ओर एसीबी ने चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से फरार महादेव एैप के दो संचालक राहुल वकटे को दिल्ली से रितेश यादव को गोवा से गिरफ्तार किया है। दोनों पिछले 8 माह से छूटे हुए थे। इनके खिलाफ धारा 120 बी, 34, 420, 467, 471 और पीएमएलए की धारा 7-11 के तहत मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news