सरगुजा

किसान महंगे दाम पर यूरिया खरीदने मजबूर-अनुराग
03-Aug-2021 7:48 PM
 किसान महंगे दाम पर यूरिया खरीदने मजबूर-अनुराग

   भाजपा प्रदेश प्रवक्ता को किसानों ने बताई समस्याएं    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 अगस्त। सरगुजा में रासायनिक खाद को लेकर किसानों को घोर परेशानी एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों में किसानों की लम्बी कतारे एवं खाद प्राप्ति के संघर्ष के बीच आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने मनेन्द्रगढ़ स्थित सहकारी समिति व खरसिया रोड स्थित सहकारी समिति का दौरा कर खाद के लिए संघर्षरत किसानों के बीच पहुंचे, जहां खाद के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा में बुरी तरह थके हुए किसानों द्वारा अपनी समस्याओं से प्रदेश प्रवक्ता को अपनी व्यथा से अवगत कराया।

किसानों ने अपना टोकन दिखाते हुए कहा कि 8,11 व 13 जुलाई को उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद टोकन प्राप्त किया था, लगभग 24 दिन समाप्त होने के बाद भी आज फिर हम शाम 5 बजे तक लम्बी कतार में खड़े हैं और आगे मिलने की उम्मीद भी नहीं लग रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, आदिवासी नेता व जनपद सदस्य बिहारी लाल तिर्की के द्वारा जब मनेन्द्रगढ़ व खरसिया रोड स्थित दोनों सहकारी समितियों के अधिकारी कर्मचारियों से किसानों की समस्या के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि पूर्ववर्ती सरकार में जहां 11 रेक यूरिया का उतरना था वहां अब 5 रेक भी उपलब्ध हो पाना कठिन हो गया है।वहां उपस्थित किसान धनेश्वर राम बड़ा जमाली, सुनिल तिर्की भालूकछार, भंडारी दास हर्राटिकरा, संजय राजवाड़े चिखलाडीह,शालिक राम,चुनौति दास कतारों, विश्वास एक्का क्रांतिप्रकाशपुर, दीपन राम खाला,चन्द्र देव कंठी सहित अनेक किसानों द्वारा अपने दिखाये ग्रे टोकन जिसमें क्रमश 8,11,13 जुलाई अंकित थी को अभी तक खाद नहीं दिये जाने के प्रश्न पर भी समिति में नाराजगी प्रकट की।

प्रदेश प्रवक्ता द्वारा पूछे जाने पर समिति में उपस्थित स्थानीय तहसीलदार ने सहकारी समिति द्वारा खाद वितरण की पूर्व सूचना प्रशासन को नहीं होना बताया गया। जिससे मनमाने तरीके से खाद वितरण हेतु टोकन एवं आबंटन किया जा रहा था।तिथि के आधार पर वितरण की प्राथमिकता तय नहीं की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news