महासमुन्द

दसवीं में जिले के सभी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा
04-Aug-2021 4:14 PM
दसवीं में जिले के सभी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 अगस्त।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने कल मंगलवार को 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। कोविड के कारण इस साल बच्चों की परीक्षा नहीं हुई और सभी बच्चे पास हो गए। इस साल जिले के सभी स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा। 
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एके चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद केवी में कुल 90 बच्चे अध्यनरत थे, जिसमें से सभी पास हो गए। इसी तरह नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य प्रशांत ने बताया कि इस साल परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा।

स्कूल में अध्ययनरत सभी 85 बच्चे पास हुए हैं। इसी प्रकार वेडनर स्कूल महासमुंद के कुल 120 में से सभी बच्चे पास हुए हैं। प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली में 115 बच्चे सफल रहे। जानकारी के अनुसार इस साल सीबीएसई के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के लिए एक फॉमूर्ला तैयार किया था। यह फॉमूर्ला स्कूल आधारित था।

मतलब स्कूल के पिछले तीन साल के एनॉलिसिस के हिसाब से ही पहले ही बच्चों के प्रतिशत का अलग.अलग क्राइटेरिया तय कर दिया गया था। इसी क्राइटेरिया को ध्यान में रखकर स्कूलों में बच्चों के एग्जाम, टेस्ट और एक्स्ट्रा एक्टिविटी करिकुलम के आधार पर अंक निर्धारित किए गए। इसी आधार पर बच्चों का परिणाम जारी किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news