सरगुजा

गैरहाजिर कर्मियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
04-Aug-2021 8:01 PM
 गैरहाजिर कर्मियों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

अम्बिकापुर, 4 अगस्त। उप संचालक लोक शिक्षण ने बताया है कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा द्वारा 2 अगस्त को विकासखण्ड बतौली के अतंर्गत आने वाले ग्राम सेदम में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण के दौरान शाला में अनेक पाठ्य पुस्तकें एवं अन्य शालेय सामग्रियों को अव्यवस्थित रूप से रखने एवं शाला के कमरो एवं प्रांगण में स्वच्छता की कमी पाई गई थी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए शाला के प्राचार्य प्रतिमा मेरी टोप्पो की एक वेतन वृद्धि रोकेने के निर्देश उप संचालक शिक्षा को दिए गए थे। इसी प्रकार सूरजपुर जिले के विकासखण्ड प्रतापपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर का निरीक्षण 28 जुलाई को किया गया था।निरीक्षण के दौरान व्यायाम शिक्षक राजेश सिंह एवं सहायक ग्रेड-2 सुधा रावत को अन्य संस्थाओं में संलग्न पाया गया। साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर के निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ व्यायाम शिक्षक गोंविद राम मिरी एवं परमेश्वर राम अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित पाए कर्मचारियों के वेतन आहरण को रोकने के लिए निर्देशित किया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंझीडांड में पदस्थ व्याख्याता एलबी अंग्रेजी मनोज कुमार सिंह भदोरिया द्वारा पाठ्यपुस्तकों की जगह गाईड के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापन कराते हुए पाया गया। इस पर संबंधितों के वेतन वृद्धि को असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news