सरगुजा

चांदो सहकारी समिति में 40 दिनों से यूरिया नहीं
05-Aug-2021 7:43 PM
 चांदो सहकारी समिति में 40 दिनों से यूरिया नहीं

   किसान दोगुना दाम पर खुले बाजार से खाद खरीदने मजबूर    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 अगस्त। यूरिया खाद की भारी कमी के चलते किसानों को काफी महंगे कीमतों पर यूरिया खाद लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। खुले बाजार में व्यापारियों द्वारा 700 रुपए प्रति बोरी यूरिया रासायनिक खाद खुलेआम बेचा जा रहा है, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। जबकि नियम यह है कि खुले बाजार में भी शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही यूरिया बेचा जाना है, लेकिन दुकानदारों द्वारा मनमानी करते हुए दोगुना कीमत वसूल किया जा रहा है।

लखनपुर शाखा के चांदो सहकारी समिति में पिछले 40 दिनों से यूरिया नहीं है। इसी तरह अमल भि_ी समिति, अमेरा और कुन्नी सरकारी समिति में खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान मायूस होकर परेशान होकर खुले बाजार में ऊंचे कीमत पर खाद खरीद रहे हंै।

ग्राम पंचायत बंदगी के सरपंच कर्म सिंह ने बताया कि चांदो सहकारी समिति में पिछले 40 दिनों से यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान भटकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बारिश होने से रोपाई कार्य प्रगति पर है, लेकिन खाद की कमी से किसान खासे परेशान हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इन सहकारी समितियों में मांग के अनुसार 50 प्रतिशत भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराए जाने से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। रोपाई करते समय एवं रोपाई के 15 दिन बाद यूरिया खाद प्रति एकड़ 1 बोरी से 2 बोरी तक किसानों को जरूरत होती है। सहकारी समिति में यूरिया का दर 267 रुपए प्रति बोरी निर्धारित किया गया है जबकि खुले बाजार में सीधे 768 रुपए प्रति बोरी किसानों से लिया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा यह निर्देशित है कि प्राइवेट दुकानदार भी 267 रूपये प्रति बोरी यूरिया बेचेंगे। लेकिन शासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्राइवेट दुकानदारों द्वारा मनमानी तरीके से यूरिया खाद में दोगुना रकम किसानों से वसूली की जा रही है। खाद की कमी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं देने से क्षेत्र के किसानों में जनप्रतिनिधि प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम राम सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि चांदो सहकारी समिति में पिछले कई दिनों से यूरिया खाद नहीं है, मुझे जानकारी मिली थी। मेरे द्वारा प्रयास करके तत्काल एक ट्रक यूरिया उपलब्ध कराया गया है। आगे भी इसी तरह सभी सहकारी समितियों में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news