रायपुर

बिहान समूह की राखियों की भारी डिमांड
21-Aug-2021 8:22 PM
बिहान समूह की राखियों की भारी डिमांड

 

किरणमयी ने सीएम के लिए भी खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अगस्त।
रक्षाबंधन पर्व की तैयारियों में लगा हुआ है। राजनांदगांव के बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाऐं अपने घरों में अपने हाथों से धान, चावल, गेहूं, दाल, फल एवं सब्जियों के बीज आदि के माध्यम से रंग बिरंगी राखी का निर्माण कर रही है। ये महिलाएं राजनांदगांव शहर के जगह-जगह स्टाल लगाकर अपनी राखियां बेचकर स्वावलंबी बनाने की ओर अग्रसर है।

उल्लेखनीय है कि इन महिलाओं के द्वारा आज अपनी हस्तनिर्मित राखियों को राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन बाजार प्लेटफार्म अमेजॉन पर पंजीकृत कर पूरे देश के किसी भी शहर से ऑनलाइन क्रय हेतु उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन बाजार प्लेटफॉर्म अमेजॉन में महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित राखियों की सुर्खियां पूरे देश में फैलने लगी है।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने शनिवार को इन स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित राखियों को अपने मोबाइल से घर बैठे पसंद कर ऑनलाइन बाजार प्लेटफार्म अमेजॉन के माध्यम से ऑर्डर किया।

डॉ. नायक इस पर कहती है कि यह राखियां मैंने हमारे प्रदेश के जन नेता हर बहन के भाई मुख्यमंत्री बड़े भैया भूपेश बघेल की कलाइयों के लिए विशेषकर आर्डर की है। उल्लेखनीय है कि हमारे राज्य छत्तीसगढ़ की स्व-सहायता समूह की महिलाएं आज किसी फैक्ट्री, कंपनी और उद्योग के ऑनलाइन उपलब्ध सामानों की तरह अपनी हस्तनिर्मित राखियों को ऑनलाइन बाजार में पंजीकृत कर राष्ट्रीय स्तर के बाजार में भी अपनी और छत्तीसगढ़ की पहचान बन रही है। इसलिए महिला स्व सहायता समूह की ऑनलाइन दर्ज राखी को प्रोत्साहित करते हुए यह आर्डर किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news