रायपुर

महंगाई भत्ता, और 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का 25 से 31 तक विरोध दिवस
21-Aug-2021 8:30 PM
महंगाई भत्ता, और 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों का 25 से 31 तक विरोध दिवस

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अगस्त। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यालय में शुक्रवार को 3 सितंबर के प्रंातव्यापी सामूहिक अवकाश आंदोलन की तैयारी पर चर्चा के लिए बैठक हुई। जिसमें अनेक जिलों के संभागीय संयोजक व जिला संयोजकों ने भाग लिया। समवेत स्वर से निर्णय लिया गया, कि 3 सितंबर के प्रांतव्यापी सामूहिक अवकाश आंदोलन के पूर्व 25 से 31 अगस्त तक मंहगाई भत्ता, और अन्य 14 सूत्रीय मांागें की तरफ शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ‘विरोध दिवस‘ मनाया जाएगा। बैठक में समस्त संभागों के संयोजक, समस्त मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त संघों के प्रांताध्यक्षों-महामंत्रियों ने भाग लिया।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोाजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया कि कलम रख मसाल उठा आंदोलन के अगले चरण में कलम बंद कर सामूहिक अवकाश में समस्त शासकीय सेवक भाग लेगें। बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 के सामूहिक अवकाश आवेदक का प्रारूप समस्त जिलों में भेजा जा चुका है। समस्त संगठन के प्रांताध्यक्ष अपने सदस्यों को व्हीप जारी कर आंदोलन की सफलता के लिए प्राण प्रण से शामिल होने की अपील कर रहे है। प्रदेश के समस्त लोक सेवक 3 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर जिला, तहसील, विकास खण्ड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगें।

आंदोलन की सूचना 16 अगस्त को मुख्य सचिव को विधिवत 14 सूत्रीय मांगों की ओर ध्यानाकर्षण करने के लिए सामूहिक अवकाश आंदोलन की सूचना दी जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में कार्यरत केन्द्रीय कर्मचारियों व विद्युत मण्डल के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देना व राज्य कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से मात्र 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है।

प्रदेश में बढ़ती मंहगाई जेसे डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्वि से शासकीय सेवकों में असंतोष है। इसलिए प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आगामी 3 सितंबर शुक्रवार को पूरे प्रांत के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिलों में कलम बंद आंदोलन करेगें। इस आंदोलन को सफल बनााने की अपील प्रवक्ता बीपी शर्मा, राजेश चटर्जी, आरके रिछारिया, संजय सिंह, पंकज पाण्डेय, चन्द्रशेखर तिवारी, राकेश शर्मा, अश्वनी चेलक, प्रशांत दुबे, सत्येन्द्र देवांगन, नीरज प्रतापसिंह, डी.एस.भारद्वाज, आरएन ध्रुव, दिदेश रायकवार, सत्यदेव वर्मा, हरिमोहन सिंह, होरीलाल छेद्इया, एनएच खांन, अजय तिवारी, दिलीप झा, रमेश ठाकुर, जिला संयोजक इदरीश खॉन, विजय लहरे, एमएल चन्द्राकर, संजय शर्मा, पीके  नामदेव, ओंकार प्रसाद वर्मा, पी.के.नामदेव, सुनील नायक, मोहित जैन, भगवान लाल वर्मा, इमरत लाल केवल, उमेश कुमार बंछोर, मनोज कुमार साहू, टीआर देवांगन, आदि नेताओं की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news