रायपुर

कांकेर में मेडिकल कॉलेज के लिए भवन देखने पहुंचे प्रमुख सचिव
22-Aug-2021 5:54 PM
कांकेर में मेडिकल कॉलेज के लिए भवन देखने पहुंचे प्रमुख सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 अगस्त। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने आज मेेडिकल कॉलेज कांकेर में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की पढ़ाई प्रारंभ करने की संभावनाओं को तलाशने जिला चिकित्सालय कांकेर एवं मेेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम नांदनमारा में चिन्हांकित भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, आपातकालीन कक्ष, एक्सरे रूम इत्यादि वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल में 330 बिस्तर लगाने की व्यवस्था करने के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एमएल गर्ग एवं चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. विष्णु दत्त को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उइके, सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, सीजी एमएससी के कार्यपालन अभियंता एआर जाटव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने इस दौरान स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजनांतर्गत संचालित शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापन कक्ष, प्रयोगशाला तथा लाइब्रेरी का अवलोकन किया, साथ ही कक्षा 10वीं के हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की गुणवत्ता को परखा।

रासायन एवं जीव विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा प्रयोगशाला में किये जा रहे प्रेक्टिकल के बारे में पूछे जाने पर छात्रों ने अंग्रेजी में उत्तर दिया, डॉ. शुक्ला ने उत्तर सुनकर बच्चों को शाबाशी दी। संस्था की प्राचार्य रचना श्रीवास्तव ने बताया कि नरहदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1018 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news