रायपुर

कैट राष्ट्रीय संयोजक ने भारत ई-मार्केट पोर्टल पर प्रदेश के व्यापारियों को जागरूक किया
23-Aug-2021 7:15 PM
 कैट राष्ट्रीय संयोजक ने भारत ई-मार्केट पोर्टल  पर प्रदेश के व्यापारियों को जागरूक किया

रायपुर, 22 अगस्त। कैट चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट सीजी चैप्टर प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक धैर्यशील पाटिल ने भारत ई-मार्केट पोर्टल के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी। विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। महामंत्री श्री सिंह ने सभी का स्वागत किया।

श्री दोशी ने बताया कि 30 अक्टूबर 2020 को भारत ई-मार्केट पोर्टल की शुरूआत की गई थी जिसमें देश के सभी छोटे-बड़े व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते हैं। यह नि:शुल्क है, इसमें व्यापारियों को किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा। कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व्यापार में बड़ी वृद्धि हुई है। आने वाली पीढिय़ों के लिए यह लाभकारी सिद्व होगा। रायपुर सहित प्रदेश के 6 लाख व्यापारियों से अनुरोध किया कि भारत ई-मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलकर वोकल फार लोकल आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

श्री पाटिल ने बताया की भारत ई-मार्किट पोर्टल भारत के व्यापारियों का ,व्यापारियों के द्वारा तथा व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए, वाले मूल सिद्धांत पर आधारित होगा । निर्माता से लेकर आखिरी उपभोक्ता तक की वर्तमान व्यवसाय पद्धति जो अभी ऑफलाइन में चल रही है का उसी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिकीकरण किया जाएगा।

इससे जहाँ एक तरफ ऑनलाइन पर वर्तमान सप्लाई चेन को बल मिलेगा तो दूसरी ओर देश भर के व्यापारियों की निजी दुकानों के व्यापार में बड़ी वृद्धि होगी। इस पोर्टल के जरिये अब भारत के व्यापारियों की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी।

अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, राकेश ओचवानी, पवन वाधवा, अशोक मालू, सुनील धुप्पड़, बलराम आहुजा, रामकुमार शुक्ला, जय नानवानी, प्रेम पहुजा, मोतीलाल सचदेव, रवि रंगलानी, महेश जेठानी, नरेश पाटनी, तरूण मेहता, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, प्रदीप अग्रवाल, जयराम कुकरेजा, नाथूराम धनवानी, राजेश माखीजा, जनक वाधवानी, मोहम्मद आसीफ वैद, विजय जैन, अवनीत सिंह, विनोद तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, डॉ. मनीष गुप्ता, विक्रांत राठौर, महेन्द्र कुमार एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news